Friday, 03 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

खामेनेई ने जारी की UNGA में नेतन्याहू के भाषण की तस्वीर

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 27, 2025, 18:53 pm IST
Keywords: खामेनेई   नेतन्याहू   सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई    netanyahu  
फ़ॉन्ट साइज :
खामेनेई ने जारी की UNGA में नेतन्याहू के भाषण की तस्वीर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाषण वाली तस्वीर जारी की है, जिसमें ज्यादातर कुर्सियां खाली दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए खामेनेई ने लिखा, "आज, दुष्ट जायोनिस्ट शासन दुनिया का सबसे अधिक नफरती और अलग-थलग शासन है।

ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने ट्वीट में इजरायल के जायोनिस्ट शासन को दुनिया का सबसे अधिक नफरती और अलग-थलग शासन करार दिया है। खामेनेई के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई हलचल मचा दी है, क्योंकि यह एक बार फिर से मध्य-पूर्व की जटिल राजनीति और इजरायल के प्रति ईरान के कड़े रुख को दर्शाता है। खामेनेई का यह बयान ईरान की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह इजरायल को एक अवैध और उत्पीड़क राज्य के रूप में चित्रित करता है।

खामेनेई का यह ट्वीट ईरान और इजरायल के बीच दशकों से चली आ रही कट्टर दुश्मनी को दर्शाता है। दोनों देशों में हाल ही में 11 दिनों तक भीषण युद्ध चला था, तब से दोनों में राजनीतिक और सैन्य तनाव बना हुआ है। ईरान लगातार इजरायल को अपने क्षेत्र में एक खतरे के तौर पर देखता रहा है और कई बार इस पर कट्टर बयानबाजी करता रहा है। खामेनेई का यह ट्वीट इसी कड़ी में आता है और इस बात को रेखांकित करता है कि ईरान इजरायल के खिलाफ अपनी नीति में कट्टर और अडिग बना हुआ ह

नेतन्याहू के यूएनजीए में भाषण के दौरान क्या हुआ था

खामेनेई ने यूएनजीए में नेतन्याहू के भाषण के दौरान की वह तस्वीर शेयर की है, जिसमें इजरायली प्रधानमंत्री की स्पीच शुरू होते ही दर्जनों देशों के लीडर ने इसका बायकाट किया और कक्ष छोड़कर बाहर चले गए। जबकि तमाम देशों के नेता और प्रतिनिधि सभाकक्ष में ही मौजूद रहे और वह नेतन्याहू की होसलाफजाई के लिए तालियां बजाते रहे। विश्लेषकों के अनुसार, खामेनेई का यह ट्वीट न केवल इजरायल के प्रति ईरान की कड़ी नीति को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक राजनीतिक स्थिति में ईरान की स्थिरता और उसकी विदेश नीति के एजेंडे को भी उजागर करता है। यह भी देखा जा रहा है कि ईरान अपने क्षेत्रीय प्रभाव को बनाए रखने के लिए इस तरह के कड़े बयान देता रहता है। 

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल