|
इस पब्लिक टॉयलेट को देखने के लिए लगती है लंबी लाइन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 17, 2025, 12:15 pm IST
Keywords: Viral Public Toilet In China Public Toilet सार्वजनिक शौचालय चीन
जब भी हम सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) की बात करते हैं, तो ज़हन में एक साधारण और बुनियादी सुविधा वाली जगह की छवि बनती है. लेकिन चीन ने इस धारणा को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. जी हां, चीन के गांसू प्रांत में बना एक ऐसा पब्लिक टॉयलेट इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे.दरअसल, डुनहुआंग नाइट मार्केट में हाल ही में एक हाईटेक और आर्टिस्टिक टॉयलेट खोला गया है, जो न सिर्फ एक शौचालय है, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करता है. इसकी बनावट, डिज़ाइन और सुविधाएं इसे एक टूरिस्ट प्लेस का दर्जा दिला रही हैं. South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पब्लिक टॉयलेट को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल मोगाओ गुफाओं की शैली में तैयार किया गया है. यह दो मंजिला टॉयलेट 'डुनहुआंग प्योर रियल्म पब्लिक कल्चरल स्पेस' के नाम से जाना जाता है, जो कला, विरासत और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है. इसकी दीवारों पर डुनहुआंग संस्कृति से प्रेरित भित्ति चित्र हैं, और बाहरी हिस्से में पारदर्शी कांच की दीवारें हैं जो किसी सरकारी इमारत जैसी प्रतीत होती हैं. जानिए टॉयलेट की खास सुविधाएं यह टॉयलेट सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से भी बेहद एडवांस्ड है:
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इस शौचालय का वीडियो जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह टॉयलेट बाहर से किसी आर्ट गैलरी जैसा और अंदर से किसी रेस्टोरेंट जैसा नजर आता है. एक महिला यूज़र ने कहा, “मैं रात को टॉयलेट ढूंढ़ रही थी और लगा कि किसी ऐतिहासिक गुफा में पहुंच गई हूं.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “जब आप अंदर जाते हैं तो बाहर लगी स्क्रीन पर दिखता है कि आप कितने मिनट तक अंदर रहे. 5 मिनट से ज़्यादा होने पर डिस्प्ले का रंग बदल जाता है.” संस्कृति से जुड़ने का एक नया माध्यम यह टॉयलेट अब एक सांस्कृतिक स्थल बन चुका है. कई पर्यटक पारंपरिक हानफू ड्रेस पहनकर यहां आते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं. इस पहल से यह साफ है कि चीन न सिर्फ टेक्नोलॉजी के मामले में आगे है, बल्कि सार्वजनिक सुविधाओं को भी एक नई पहचान देने में माहिर है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|