Saturday, 22 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया और साथ ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने एनडीए को "धांधली से चुनाव जीतने" आरोप लगाए हैं. 

चुनाव के नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी? 

राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल