![]() |
अभिषेक बच्चन ने खटपट की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय का पहली बार लिया नाम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 25, 2024, 18:00 pm IST
Keywords: Abhishek Bachchan Divorce Rumours With Aishwarya Rai अंबानी परिवार आराध्या
![]() द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में, अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, 'घर के काम हो या बाहर के, मैं बहुत ही लकी हूं कि मैं बाहर निकलकर फिल्में कर पाता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या घर पर हैं आराध्या के साथ. मैं बेफिक्र रहता है परिवार को लेकर. मैं तहे दिल से ऐश्वर्या का शुक्रगुजार हूं. अभिषेक बच्चन का कहना है कि लेकिन बच्चे ऐसा नहीं सोच पाते हैं. वे आपको तीसरे व्यक्ति की तरह नहीं देखते. वह तो सिर्फ पैरेंट्स के नजरिए से ही देखते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो उन्हें ये कभी फील नहीं हुआ कि उनके पैरेंट्स घर के बाहर है. अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब पिता अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में अपने करियर के पीक पर थे तो मां जया बच्चन ने 1976 में बच्चों के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी. ताकि वह अपने बच्चों को माता-पिता दोनों का साथ दे सके. तभी तो घर परिवार बैलेंस हो पाता है. पैरेंट्स और बचपन को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था. जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. वह चाहती थीं कि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए. ताकि उनके बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं हो. मालूम हो, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी आराध्या के जन्म के बाद चार साल तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. वह साल 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से फिर से काम पर लौटीं. इसके बाद से वह लगातार कुछ कुछ फिल्में करती रही हैं जैसे सबरजीत, ऐ दिल है मुश्किल, फन्ने खां और पोन्नियन सेल्वन फ्रेंचाइजी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|