![]() |
किंग खान के आगे टेलर स्विफ्ट और सेलेना गोमेज़ भी फेल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 01, 2025, 19:14 pm IST
Keywords: Shahrukh Khan Networth Shahrukh Khan Networth बादशाह शाहरुख खान बॉलीवुड
![]() बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ अभिनय के ही नहीं, दौलत के भी बादशाह हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, शाहरुख खान की कुल संपत्ति अब 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग ₹12,490 करोड़) तक पहुंच चुकी है. इस आंकड़े के साथ ही शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर फिल्म अभिनेता बन गए हैं, और उन्होंने टेलर स्विफ्ट, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और जेरी सेनफेल्ड जैसे हॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है. 59 वर्षीय शाहरुख खान ने 33 साल की फिल्मी करियर में जितनी शोहरत कमाई, अब उतनी ही दौलत भी जमा कर ली है. हुरून की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में आईं ब्लॉकबस्टर फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यापारिक निवेशों ने शाहरुख की कमाई को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. रिपोर्ट में कहा गया, “बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहली बार बिलेनियर क्लब में कदम रखा है.” हॉलीवुड स्टार्स को छोड़ा पीछे SRK की कमाई ने अब सिर्फ भारतीय सितारों को ही नहीं, बल्कि कई ग्लोबल सेलेब्रिटीज़ को भी पछाड़ दिया है:
शाहरुख अब इन सभी से आगे निकल चुके हैं. टॉप 5 सबसे अमीर भारतीय फिल्मी हस्तियां हुरून लिस्ट के मुताबिक, भारत में शाहरुख खान तो टॉप पर हैं ही, लेकिन इनके बाद की लिस्ट भी दिलचस्प है:
खास बात यह है कि जूही चावला, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शाहरुख की पार्टनर भी हैं, दूसरे स्थान पर हैं. कहां से आती है शाहरुख की कमाई? शाहरुख खान की कमाई का बड़ा हिस्सा अभी भी फिल्मों और विज्ञापनों से आता है. इसके अलावा उनके पास कई प्रोडक्शन कंपनियां, क्रिकेट टीम (IPL में KKR), ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स और रियल एस्टेट निवेश भी हैं, जो उनकी कमाई को और मजबूत बनाते हैं. क्या आप जानते हैं? शाहरुख की नेटवर्थ पिछले साल 870 मिलियन डॉलर थी, जो अब बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर हो गई है, यानि एक साल में 60% से अधिक उछाल! 2023-24 में शाहरुख की फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹2500 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|