Wednesday, 05 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अपने पोते अगस्त्य नंदा की मूवी का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 02, 2025, 11:16 am IST
Keywords: अमिताभ बच्चन    अरुण खेत्रपाल   अगस्त्य नंदा   माइलस्टोन  
फ़ॉन्ट साइज :
अपने पोते अगस्त्य नंदा की मूवी का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए परिवार केवल खून का रिश्ता नहीं, बल्कि भावनाओं का सबसे गहरा बंधन है. अपने पोते अगस्त्य नंदा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिग बी ने जो शब्द लिखे, उन्होंने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया.

फिल्म ‘इक्कीस’ के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही अगस्त्य चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है और यह भारतीय सेना के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (परमवीर चक्र) की सच्ची कहानी पर आधारित है.

अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश

ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा कि अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था... कुछ महीनों बाद तुम्हारी छोटी-छोटी उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगी थीं. आज तुम दुनिया भर के सिनेमाघरों में अपनी पहचान बना रहे हो. तुम खास हो, मेरे आशीर्वाद और दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. तुम अपने काम से सम्मान और परिवार के लिए गर्व लाओ — यही मेरी कामना है. यह संदेश केवल दादा का नहीं, बल्कि उस कलाकार का था जिसने सिनेमा की हर ऊंचाई को छुआ है और अब अपने परिवार की नई पीढ़ी को उसी राह पर बढ़ते देख गर्व से भर गया है.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल