|
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की तैयारियां शुरू?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 07, 2025, 11:25 am IST
Keywords: RashmikaVijayWedding रश्मिका मंदाना विजय देवरकोंडा
साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित और प्यारी जोड़ियों में से एक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा — एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी लव स्टोरी का शादी में बदलना है. फिल्म थामा में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली रश्मिका और अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा की शादी की खबरें इन दिनों पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सितारे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. फैंस के बीच यह चर्चा इतनी तेज़ है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #RashmikaVijayWedding ट्रेंड करने लगा है. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 26 फरवरी 2026 को उदयपुर में होगा शाही विवाह रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा 26 फरवरी 2026 को शादी करने वाले हैं. ये शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में आयोजित होगी, जिसे अपने शाही और रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है.सूत्र बताते हैं कि यह एक प्राइवेट डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. शादी में दोनों संस्कृतियों – साउथ और नॉर्थ इंडियन परंपराओं का संगम देखने को मिलेगा. यानी विवाह समारोह में एक तरफ पारंपरिक साउथ इंडियन रस्में होंगी, तो दूसरी ओर उत्तर भारतीय रीति-रिवाजों की झलक भी दिखाई देगी.यह खबर सामने आने के बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा दी है. लोगों का कहना है कि यह जोड़ी लंबे समय से साथ है, और अब उनका रिश्ता शादी में बदलता देखना बेहद खुशी की बात होगी. सगाई की खबरों ने पहले ही बढ़ाई थी उत्सुकता कुछ हफ्ते पहले ही रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरें सुर्खियों में आई थीं. रश्मिका को एक खूबसूरत डायमंड रिंग पहने कई बार स्पॉट किया गया, जिससे फैंस ने अंदाजा लगाया कि दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है.हालांकि, दोनों सितारों ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. दिलचस्प बात यह है कि जब भी दोनों को समय मिलता है, वे एक-दूसरे के साथ आउटिंग या ट्रिप पर नज़र आते हैं. इन पलों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो उनके रिश्ते को और पुख्ता बनाते हैं. ‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुई थी रश्मिका-विजय की कहानी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म गीता गोविंदम के सेट पर हुई थी. फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने दिल खोलकर सराहा.इसके बाद, 2019 में आई फिल्म डियर कॉमरेड में दोनों ने फिर साथ काम किया. यह एक इमोशनल लव स्टोरी थी जिसने उनकी जोड़ी को साउथ सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शामिल कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग रियल लाइफ लव स्टोरी में बदल गई. रश्मिका का पुराना रिश्ता और नया अध्याय रश्मिका मंदाना का नाम पहले भी एक रिश्ते से जुड़ा था. उन्होंने 2017 में कन्नड़ अभिनेता रक्षित शेट्टी से सगाई की थी, लेकिन 2018 में यह रिश्ता टूट गया. दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए.उसके बाद से रश्मिका ने खुद को पूरी तरह फिल्मों और अपने करियर में झोंक दिया. वहीं, विजय देवरकोंडा भी अपने काम में व्यस्त रहे. अब जब दोनों की शादी की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस का कहना है कि यह “परफेक्ट एंडिंग टू अ लव स्टोरी” होगी. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रश्मिका और विजय दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने पोस्ट किया — “फाइनली! साउथ का सबसे प्यारा कपल अब शादी के बंधन में बंधेगा”.कुछ फैंस का कहना है कि उनकी जोड़ी आधुनिक रोमांस की मिसाल है, जो पेशेवर सफलता और निजी समझदारी का खूबसूरत संतुलन दिखाती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|