Tuesday, 20 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बांग्लादेश ने ICC के अल्टीमेटम को मानने से किया इनकार, T20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 20, 2026, 11:43 am IST
Keywords: T20 World Cup   बांग्लादेश    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड   इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल   
फ़ॉन्ट साइज :
बांग्लादेश ने ICC के अल्टीमेटम को मानने से किया इनकार, T20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटनाक्रम में बीसीबी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक भारत आकर टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अंतिम फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है.

सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गया था और उसने साफ शब्दों में बोर्ड को चेतावनी दी कि यदि वह तय शेड्यूल के अनुसार खेलने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया जाएगा, जो रैंकिंग के आधार पर अगली योग्य टीम है. हालांकि अब बीसीबी ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है.

तीन हफ्तों से अटका हुआ है मामला

बीसीबी और आईसीसी के बीच यह मुद्दा बीते करीब तीन हफ्तों से अटका हुआ है. विवाद की जड़ भारत में खेले जाने वाले मैचों को लेकर बांग्लादेश की सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में वह अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है.

यह विवाद उस समय और गहरा गया, जब बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से रिलीज कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश में सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं और बीसीबी ने भारत में खेलने को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

आईसीसी ने सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज

आईसीसी ने बांग्लादेश की आशंकाओं को सिरे से खारिज करते हुए साफ किया है कि न तो मुस्ताफिजुर रहमान को और न ही पूरी बांग्लादेश टीम को भारत में किसी तरह का विशेष खतरा है. आईसीसी का कहना है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और टूर्नामेंट शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव करना व्यावहारिक नहीं है.

आईसीसी ने यह भी दोहराया है कि सभी टीमों के लिए समान सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी और किसी एक देश के लिए अलग नियम नहीं बनाए जा सकते.

बीसीबी ने अल्टीमेटम की बात से किया इनकार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक अमजद हुसैन ने साफ तौर पर कहा है कि बोर्ड को किसी भी तरह की डेडलाइन या अंतिम तारीख नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि आईसीसी के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बांग्लादेश ने अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा था, लेकिन वहां किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया गया.

अमजद हुसैन के मुताबिक, “आईसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी बैठक हुई थी. उस बैठक में हमने साफ कर दिया कि हम तय वेन्यू पर खेलने में असमर्थ हैं और हमने वैकल्पिक स्थानों पर मैच कराने का सुझाव दिया. इस पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने कहा कि वे हमारी बात आईसीसी तक पहुंचाएंगे और बाद में हमें निर्णय की जानकारी देंगे. हमें किसी भी तरह की निश्चित समयसीमा या तारीख नहीं बताई गई.”

भारत में कहां खेलने हैं बांग्लादेश के मैच?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के कुल चार मैच खेलने हैं. इनमें से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में निर्धारित है. यही वेन्यू बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मुख्य चिंता का विषय बने हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीबी ने आईसीसी के सामने एक प्रस्ताव भी रखा था, जिसमें उसने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव दिया था. आयरलैंड के सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में होने हैं, जहां बांग्लादेश खेलने को लेकर ज्यादा सहज महसूस कर रहा है. हालांकि आईसीसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख