Monday, 27 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया आतंकी, बलूचिस्तान को बताया था अलग देश

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 26, 2025, 14:33 pm IST
Keywords: बॉलीवुड अभिनेता    सलमान खान    Salman Khan   Bollywood   Bollywood Actor  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया आतंकी, बलूचिस्तान को बताया था अलग देश

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक बयान पड़ोसी देश पाकिस्तान में गंभीर विवाद का कारण बन गया है. सऊदी अरब में आयोजित एक शो के दौरान सलमान ने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग करते हुए उसका जिक्र किया, जिससे पाकिस्तान की सरकार खफा हो गई. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सलमान को फोर्थ सेड्यूल (Fourth Schedule) में डालकर आतंकवादी घोषित कर दिया है.

पाकिस्तान के गृह विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि सलमान खान अब एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आतंकवादी माने जाएंगे. इस सूची में शामिल व्यक्ति के खिलाफ पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सलमान खान ने क्या कहा था?

जॉय फोरम 2025 में बोलते हुए सलमान ने कहा, "ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है." इस बयान में उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करते हुए उल्लेख किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

सलमान के इस बयान के बाद पाकिस्तान में नाराजगी फैल गई, वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता इसे स्वागतयोग्य मान रहे हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सलमान ने जानबूझकर ऐसा कहा या गलती से.

बलूच नेताओं का रिएक्शन

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करने वाले नेता मीर यार बलूच ने कहा, "सलमान खान का यह बयान छह करोड़ बलूच नागरिकों के लिए खुशी लेकर आया है. उन्होंने जो कहा वह कई बड़े देश भी कहने से हिचकते हैं. यह सांस्कृतिक मान्यता का एक शक्तिशाली तरीका है जो लोगों के दिल जोड़ता है और दुनिया को बलूचिस्तान को अलग राष्ट्र मान्यता देने के लिए प्रेरित करता है."

बलूचिस्तान में जारी संघर्ष

बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई और पाकिस्तान के साथ तनाव लंबे समय से जारी है. पाकिस्तान चाहता रहा है कि अफगानिस्तान उसकी मदद करे, लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद उसकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. इस्लामाबाद का आरोप है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता अब अफगानिस्तान में शरण लेकर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि तालिबान इसे खारिज करता है.

इसके अलावा, दोनों देशों के बीच विवाद का एक बड़ा कारण डुरंड रेखा भी रही है, जिसे अफगानिस्तान मान्यता नहीं देता. यही सीमा विवाद अक्सर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव पैदा करता रहा है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल