![]() |
धनश्री वर्मा ने चहल पर लगाए गंभीर आरोप
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 01, 2025, 19:18 pm IST
Keywords: Dhanashree Verma divorce कोरियोग्राफर युजवेंद्र चहल
![]() कभी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी रहीं कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. जहां शो में चुनौतियों और इमोशन्स की भरमार है, वहीं इसका ताज़ा एपिसोड भावनात्मक रूप से और भी ज्यादा गहरा हो गया, जब धनश्री ने अपनी शादी और तलाक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. इस एपिसोड में धनश्री ने बताया कि कैसे शादी के सिर्फ दूसरे महीने में उन्हें यह अहसास हो गया था कि चीज़ें ठीक नहीं चल रहीं. उन्होंने पहली बार यह भी कबूल किया कि उन्होंने खुद युजवेंद्र को धोखा करते हुए पकड़ लिया था, जिससे उनका दिल टूट गया था. एपिसोड में जब एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने धनश्री से उनकी शादी के बारे में पूछा, तो बातचीत के दौरान धनश्री ने बहुत धीमी आवाज़ में कहा, “दूसरे महीने में पकड़ लिया था.” यह जवाब इतना सीधा और साफ था कि कुब्रा खुद कुछ पल के लिए चौंक गईं. धनश्री ने आगे कहा कि उन्हें बहुत जल्दी ये अहसास हो गया था कि ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. "एलिमनी की खबरें सिर्फ अफवाह थीं" धनश्री ने कुछ एपिसोड पहले अपने और युजवेंद्र चहल के तलाक की प्रक्रिया और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर भी स्पष्ट बात की थी. उन्होंने सिंगर आदित्य नारायण से बातचीत के दौरान कहा, “जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो वो गलत है. यह तलाक आपसी सहमति से हुआ था. मैंने इसलिए चुप रहना चुना क्योंकि मैं हर किसी को सफाई देने में यकीन नहीं रखती. मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि केवल उन्हीं को समझाओ, जिनसे तुम प्यार करते हो.” 7 महीने डेटिंग, 4 साल की शादी धनश्री ने यह भी बताया कि युजवेंद्र और उनकी मुलाकात 2020 के लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब वे ऑनलाइन डांस क्लासेज़ में इंटरैक्ट करने लगे थे. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर 6-7 महीने डेटिंग के बाद दिसंबर 2020 में उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और मार्च 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. फरवरी में उन्हें बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर साथ देखा गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो कुब्रा और धनश्री की यह बातचीत जैसे ही शो में प्रसारित हुई, इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जहां कुछ लोग धनश्री के साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि निजी रिश्तों को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करना कितना सही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|