|
तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया और गॉसिप, अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-बर्दाश्त नहीं करेंगे
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 14, 2025, 10:54 am IST
Keywords: Abhishek Bachchan Divorce Rumors अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शामिल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर बीते काफी समय से तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में घूमती रही हैं. अब इन तमाम कयासों पर अभिषेक बच्चन ने खुलकर अपनी बात रखी है और साफ शब्दों में इन खबरों को बेबुनियाद बताया है.
क्या इन चर्चाओं से परेशान होते हैं अभिषेक? जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की तलाक की अफवाहें उन्हें परेशान करती हैं, तो अभिषेक ने साफ कहा, “नहीं. अगर इनमें जरा भी सच्चाई होती, तो शायद फर्क पड़ता. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं अपने परिवार या खुद को लेकर फैलाई जा रही झूठी और मनगढ़ंत बातों को बर्दाश्त नहीं करूंगा.” कहां से शुरू हुई थीं अलगाव की अटकलें दरअसल, पिछले साल ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरें तब तेज हो गई थीं, जब दोनों एक हाई-प्रोफाइल शादी में अलग-अलग पहुंचे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. आग में घी तब पड़ा, जब अभिषेक ने ‘ग्रे डिवोर्स’ से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया. ‘ग्रे डिवोर्स’ उस चलन को कहा जाता है, जिसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के कपल्स लंबे समय बाद शादी तोड़ते हैं. साथ नजर आकर तोड़ी अफवाहें हालांकि, बीते कुछ महीनों में यह कपल कई बार साथ नजर आया, जिससे इन अफवाहों पर विराम लगता दिखा. अप्रैल में ऐश्वर्या, अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ पुणे में अपने कजिन की शादी में शामिल हुई थीं. इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.इसके अलावा, दोनों आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचे, दिसंबर में एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन में भी एक साथ नजर आए और बेटी का जन्मदिन भी परिवार के साथ मनाया. वर्क फ्रंट की बात काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में नंदिनी के किरदार में नजर आई थीं. वहीं अभिषेक बच्चन हाल ही में अमेज़न प्राइम की ओरिजिनल फिल्म ‘Be Happy’ में दिखाई दिए थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|