Wednesday, 05 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

50 रुपये से शुरू हुआ सफर, आज कितना कमाते हैं किंग खान?

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 02, 2025, 11:12 am IST
Keywords: बॉलीवुड   शाहरुख खान    Shahrukh Khan   Bollywood Actor   N ews   Trending News  
फ़ॉन्ट साइज :
50 रुपये से शुरू हुआ सफर, आज कितना कमाते हैं  किंग खान? बॉलीवुड के बादशाह, रोमांस के किंग और दुनियाभर में भारतीय सिनेमा का चेहरा शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे इस सितारे ने अपनी मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास से वह मुकाम हासिल किया, जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं. 33 साल पहले छोटे पर्दे से शुरू हुआ उनका सफर अब एक ऐसे साम्राज्य में बदल चुका है, जहां उनका नाम ही सफलता की गारंटी बन चुका है.

शाहरुख खान का जन्म ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा खान के घर हुआ था. उनका बचपन दिल्ली की गलियों में बीता, जहां उन्होंने सेंट कोलंबा स्कूल और हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की. थिएटर और नाटकों में भाग लेना उनके बचपन का शौक था, जो बाद में उनके करियर की नींव साबित हुआ.
टीवी सीरियल ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में निभाए किरदारों ने उन्हें पहचान दी, लेकिन असली सफर शुरू हुआ जब बॉलीवुड ने उन्हें बुलाया.

पहली कमाई, 50 रुपये से शुरू हुआ सपना

किंग खान की सफलता की कहानी जितनी प्रेरणादायक है, उसकी शुरुआत उतनी ही साधारण. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनकी पहली कमाई महज 50 रुपये थी.उन्होंने यह पैसे मशहूर गायक पंकज उधास के एक शो में काम करके कमाए थे. उनका काम था लोगों के टिकट चेक कराना.उस समय शाहरुख ने उन पैसों से आगरा जाकर ताजमहल देखा, और शायद उन्हें भी अंदाज़ा नहीं था कि एक दिन वह खुद भारत की सबसे बड़ी ‘ताज’ यानी बॉलीवुड के सिंहासन पर बैठेंगे.

‘दीवाना’ से ‘जवान’ तक, तीन दशक की अद्भुत यात्रा

1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखते ही शाहरुख ने यह साबित कर दिया कि वो अलग हैं.विलेन के किरदारों से शुरुआत करने वाले शाहरुख ने बहुत जल्द रोमांस के राजा का ताज पहन लिया.‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कल हो ना हो’, ‘देवदास’, ‘चक दे इंडिया’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ओम शांति ओम’, ‘पठान’, ‘जवान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें करोड़ों दिलों का बादशाह बना दिया.उनका डायलॉग  “बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं”  आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज है.

50 रुपये से 12,490 करोड़ रुपये तक का सफर

हाल ही में जारी हुरुन रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान को दुनिया का सबसे अमीर अभिनेता घोषित किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति है.वो न केवल फिल्मों से, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, और वैश्विक निवेशों से भी कमाई करते हैं.ये वही शख्स हैं, जिनकी पहली कमाई 50 रुपये थी — लेकिन आज वे भारत की सॉफ्ट पावर का सबसे चमकता चेहरा हैं.

दिलों के बादशाह  सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, ज़िंदगी में भी

शाहरुख खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं. उन्होंने बार-बार कहा है कि “अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.”उनकी जिंदगी इस जुमले की सजीव मिसाल है.फैंस के लिए वे एक इमोशन हैं, जिनकी मुस्कान और हाथ फैलाकर “आओ ना” कहने की अदाएं हर उम्र और हर दौर में अमर हैं.

शाहरुख का नया अध्याय  अब भी जारी है ‘किंग’ का जादू

60 की उम्र में भी शाहरुख की एनर्जी, स्टार पावर और फैन बेस किसी युवा सुपरस्टार से कम नहीं.‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि किंग खान की जादूगरी अभी खत्म नहीं हुई, बल्कि और चमकदार हो गई है.उनकी अगली फिल्म ‘किंग’, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण** भी होंगी, एक बार फिर फैंस को रोमांचित कर रही है.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल