Thursday, 19 September 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जहीर इकबाल की कौन-सी आदत करती है सोनाक्षी सिन्हा को परेशान?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 25, 2024, 14:02 pm IST
Keywords: सोनाक्षी सिन्हा   जहीर इकबाल   Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal   Sonakshi Sinha   Zaheer Iqbal  
फ़ॉन्ट साइज :
जहीर इकबाल की कौन-सी आदत करती है सोनाक्षी सिन्हा को परेशान? सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में अपने ही घर में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की. लगभग 7 साल तक डेटिंग करने के बाद अब ये न्यूलीवेड कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी की मजा ले रहा है. हाल ही में सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी के पहले महीने की सालगिरह मनाई और अपने फिलीपींस हनीमून की तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, अपने हालिया इंटरव्यू में लवबर्ड्स ने एक-दूसरे से जुड़े हुए कई सारे राज भी खोले.

ग्लाट्टा इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि वह अपने पति जहीर इकबाल की क्या बातें बर्दाश्त कर रही थीं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वह जहीर इकबाल को 7 साल से जानती हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे वह बर्दाश्त करती हों. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुछ होता तो वह तभी बोल देतीं. अब सब अच्छा है.

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे खुलासा किया कि जहीर इकबाल सीटियां बहुत बजाते हैं. उन्होंने कहा, ''वह बहुत अच्छी सीटियां बजाते हैं, लेकिन अपने आस-पास लगातार सीटी की आवाज और संगीत सुनना, यह बहुत इरिटेट करता है.

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने सबसे पहले जहीर इकबाल से कहा था कि वह उनसे प्यार करती हैं. सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने जहीर इकबाल से कहा था कि वह केवल उसी से शादी करेंगी, चाहे उन्हें यह पसंद हो या नहीं. सोनाक्षी ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे समय के साथ वे एक-दूसरे को जानने लगे, उनका रिश्ता गहरा होता गया. और उस मुकाम तक पहुंच गया, जब जहीर इकबाल भी उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल