|
ओपनिंग डे पर द राजा साब का धमाल, प्रभास के आगे ढेर हुई धुरंधर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 10, 2026, 11:25 am IST
Keywords: The Raja Saab सुपरस्टार प्रभास द राजा साब बॉक्स ऑफिस
सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार शुक्रवार को, संक्रांति से ठीक पहले, सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. निर्देशक मारुति की इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सोशल मीडिया से लेकर एडवांस बुकिंग तक, हर जगह फिल्म का जोरदार प्रचार किया गया, जिसका असर सीधे बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दिया. हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म को समीक्षकों से अधिकतर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन इसके बावजूद प्रभास के फैंस और दर्शकों की भारी भीड़ पहले ही दिन सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी. मजबूत प्री-सेल और त्योहार के माहौल ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत दिलाई. पहले दिन कितनी रही ‘द राजा साब’ की कमाई? ‘द राजा साब’ ने अपने ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, रिलीज से पहले हुई एडवांस बुकिंग को जोड़ दिया जाए, तो फिल्म की कुल शुरुआती कमाई 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हॉरर-कॉमेडी जॉनर की किसी फिल्म के लिए यह ओपनिंग आंकड़ा काफी प्रभावशाली माना जा रहा है. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि भले ही कंटेंट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया हो, लेकिन प्रभास की स्टार पावर अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ रखती है, खासकर तेलुगु बेल्ट में. प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर ‘द राजा साब’ प्री-रिलीज कलेक्शन और पहले दिन की कमाई को मिलाकर ‘द राजा साब’ ने प्रभास के करियर में एक अहम मुकाम हासिल किया है. इस फिल्म ने ‘राधे श्याम’ के 43.1 करोड़ रुपये के ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अभिनेता की छठी सबसे बड़ी ओपनर बनने का दर्जा हासिल किया है. हालांकि, यह फिल्म प्रभास की टॉप-5 ओपनिंग फिल्मों में जगह नहीं बना पाई, लेकिन फिर भी इसका प्रदर्शन औसत से कहीं बेहतर माना जा रहा है. प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट
‘धुरंधर’ को ओपनिंग डे पर पछाड़ा निगेटिव रिव्यू के बावजूद ‘द राजा साब’ ने रिलीज होते ही साल 2025 की चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ को ओपनिंग डे पर पीछे छोड़ दिया है. जहां ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘द राजा साब’ ने केवल पहले दिन 45 करोड़ और प्री-सेल जोड़कर 54.15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. यह तुलना साफ दिखाती है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की पहली पसंद अभी भी बड़े स्टार्स और फेस्टिव रिलीज को मिल रही है. फिल्म की दमदार स्टार कास्ट ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ कई जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त एक अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिनकी मौजूदगी ने रिलीज से पहले दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी. इसके अलावा फिल्म में-
जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. खास तौर पर संजय दत्त का किरदार फिल्म के भावनात्मक पक्ष को मजबूत करता है. क्या है ‘द राजा साब’ की कहानी? फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के एक वीरान गांव में रहने वाले युवक राजा साब के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी दादी के साथ रहता है. उसकी दादी गंगा देवी अल्ज़ाइमर की बीमारी से जूझ रही होती हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पति कनकराजा (संजय दत्त) किसी खास मिशन पर गए हैं और एक दिन वापस लौटेंगे. कहानी उस वक्त मोड़ लेती है, जब राजा साब की मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से होती है, जो उसके दादा से हूबहू मिलता-जुलता है. इसके बाद वह इस बुजुर्ग दंपति को मिलाने के लिए एक भावनात्मक सफर पर निकल पड़ता है. इस यात्रा के दौरान कहानी में कई इमोशनल पल और सुपरनैचुरल ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो फिल्म को हॉरर-कॉमेडी का अलग रंग देते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|