Sunday, 11 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिना गीजर चलाए नल में आएगा गुनगुना पानी, हर सर्दियां इस हैक को करेंगे याद

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 10, 2026, 11:28 am IST
Keywords: Winter Hacks   गीजर   सर्दियों के मौसम   ठंडा पानी  
फ़ॉन्ट साइज :
बिना गीजर चलाए नल में आएगा गुनगुना पानी, हर सर्दियां इस हैक को करेंगे याद

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब नल खोलते ही बर्फ जैसा ठंडा पानी हाथों पर गिरता है. खासकर उन घरों में जहां गीजर या वॉटर हीटर की सुविधा नहीं होती, वहां रोजमर्रा के काम जैसे हाथ-मुंह धोना, बर्तन साफ करना या कपड़े धोना किसी चुनौती से कम नहीं लगते. छत पर रखी पानी की टंकी पूरी रात ठंडी हवाओं के संपर्क में रहती है, जिससे पानी का तापमान काफी गिर जाता है.

अगर आप भी बिना बिजली और बिना ज्यादा खर्च के इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर टंकी के पानी को बेहद ठंडा होने से बचाया जा सकता है.

1. सोलर वॉटर हीटर का इस्तेमाल

अगर आप लंबे समय का समाधान चाहते हैं तो सोलर वॉटर हीटर एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह सूरज की गर्मी से पानी को हल्का गर्म कर देता है और इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं होती. शुरुआत में खर्च थोड़ा ज्यादा लग सकता है, लेकिन आगे चलकर यह बिजली के बिल से बड़ी राहत दिलाता है.

2. टंकी को इंसुलेट करने के लिए थर्मोकोल

थर्मोकोल गर्मी और ठंड को रोकने में मदद करता है. टंकी के चारों ओर मोटी थर्मोकोल शीट लगाकर उसे रस्सी या टेप से अच्छी तरह बांध दें. ऊपर से प्लास्टिक या तिरपाल डालने से ठंडी हवा का असर और कम हो जाएगा. ध्यान रखें कि शीट मजबूत हो, ताकि तेज हवा में उड़ न जाए.

3. जूट की पुरानी बोरियों से करें बचाव

अगर आप बेहद कम खर्च में उपाय ढूंढ रहे हैं, तो जूट की बोरियां सबसे आसान जुगाड़ हैं. टंकी को दो या तीन परत में बोरियों से लपेटकर रस्सी से कस दें. जूट की परत हवा को सीधे टंकी से टकराने नहीं देती, जिससे पानी ज्यादा ठंडा नहीं होता.

4. पाइपों को ढकना भी है जरूरी

अक्सर देखा गया है कि टंकी ढकी होने के बावजूद पानी पाइपों में ठंडा हो जाता है, क्योंकि वे खुले में रहते हैं. टंकी से बाथरूम या किचन तक जाने वाले पाइपों पर फोम शीट या पुराने कपड़े लपेट दें. इससे पानी रास्ते में ठंडा नहीं होगा. अगर पूरा पाइप ढकना संभव न हो, तो खुले हिस्सों को ढकना भी काफी मददगार रहता है.

5. टंकी के लिए छोटा सा शेड बनवाएं

छत पर रखी टंकी सीधी ठंडी हवाओं और मौसम की मार झेलती है. अगर संभव हो, तो टंकी के चारों ओर लकड़ी, टिन या ईंटों का छोटा सा ढांचा बना दें. इससे सर्दियों में ठंडी हवा और गर्मियों में तेज धूप का असर कम होगा. यह उपाय सालभर काम आता है और पानी का तापमान संतुलित बनाए रखने में मदद करता है.इन आसान तरीकों को अपनाकर आप बिना बिजली और भारी खर्च के सर्दियों में टंकी के पानी को बेहद ठंडा होने से बचा सकते हैं और रोजमर्रा के काम कुछ हद तक आराम से निपटा सकते हैं.

अन्य समाज लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल