Tuesday, 13 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

धुरंधर के ब्लॉकबस्टर होने पर मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, टिकट पर दिया इतना डिस्काउंट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 13, 2026, 11:40 am IST
Keywords: Dhurandhar   Surgical Strike   Ranveer Singh   Sara Arjun   R Madhavan   Akshaye Khanna   Sanjay Dutt   धुरंधर   रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर  
फ़ॉन्ट साइज :
धुरंधर के ब्लॉकबस्टर होने पर मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, टिकट पर दिया इतना डिस्काउंट

पांच हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जादू अब भी सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रहा. आमतौर पर इतनी लंबी रन के बाद फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, मगर ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को पूरी तरह पलट दिया है. दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने और भीड़ को एक बार फिर थिएटर तक खींच लाने के लिए मेकर्स ने अब एक खास तोहफा पेश किया है— ‘ब्लॉकबस्टर मंगलवार’ ऑफर.

आज यानी 13 जनवरी 2026, मंगलवार को ‘धुरंधर’ का टिकट मात्र 149 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. यह ऑफर केवल एक दिन के लिए रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस सुपरहिट फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का मौका न चूकें. इस खास पहल की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की. उन्होंने लिखा कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह अब भी कायम है और Jio Studios व B62 Studios ने दर्शकों के लिए यह शानदार ऑफर पेश किया है. उन्होंने निर्देशक आदित्य धर, प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ-साथ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों की भी तारीफ की. ऐसे डिस्काउंट ऑफर आमतौर पर फिल्मों को वीकडेज़ में भी मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं, खासकर तब जब बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला तेज हो.

नई रिलीज के बावजूद कायम है पकड़

इन दिनों सिनेमाघरों में मुकाबला आसान नहीं है. प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साहब’ हाल ही में रिलीज हुई है और उसने शुरुआती तीन दिनों में ही भारत में करीब 108 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसके बावजूद ‘धुरंधर’ की पकड़ ढीली नहीं पड़ी है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि खासतौर पर हिंदी बेल्ट में ‘धुरंधर’ अब भी नई फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आज का 149 रुपये वाला ऑफर आपके लिए सुनहरा मौका है. इतने कम दाम में इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर शायद दोबारा देखने को न मिले.

स्टारकास्ट ने बनाया फिल्म को खास

‘धुरंधर’ सिर्फ कमाई के दम पर नहीं, बल्कि अपनी दमदार कास्ट की वजह से भी चर्चा में रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आते हैं. हर अभिनेता ने अपने किरदार में जान डाल दी है, जिससे फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का जबरदस्त संतुलन देखने को मिलता है.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी

इस फिल्म की कहानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से जुड़ी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है. यह एक हाई-वोल्टेज स्पाई थ्रिलर है, जिसमें भारतीय खुफिया एजेंटों के पाकिस्तान में चलाए गए गुप्त मिशनों को दिखाया गया है. रणवीर सिंह ने इसमें एक निडर और खतरनाक जासूस की भूमिका निभाई है. उनका लंबी जुल्फों वाला इंटेंस लुक और दमदार एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई फैंस इसे उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मान रहे हैं.

कमाई में रचे नए कीर्तिमान

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है. यह अब हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ के हिंदी कलेक्शन (821 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. भारत में इसका नेट कलेक्शन 831 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 1250 करोड़ के करीब भी बताया जा रहा है.

कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हिंदी में 600 करोड़ क्लब में जहां ‘छावा’ (601 करोड़) और ‘जवान’ (586 करोड़) जैसी फिल्में हैं, वहीं 500 करोड़ क्लब में ‘स्त्री 2’, ‘गदर 2’, ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘बाहुबली 2’ शामिल हैं. कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बॉक्स ऑफिस फिनॉमेनन बन चुकी है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है, तो आज का दिन आपके लिए परफेक्ट है— 149 रुपये में थिएटर जाइए और बड़े पर्दे पर ‘धुरंधर’ का पूरा मजा लीजिए.

अन्य फिल्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल