Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दीपिका पर लट्टू रणबीर !

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 25, 2011, 16:50 pm IST
Keywords: दीपिका पर लट्टू   रणबीर   Deepika   Ranbir kapoor   Bollywood  
फ़ॉन्ट साइज :
दीपिका पर लट्टू रणबीर ! मुंबई: कहते है कि प्यार कभी मिटता नहीं, तभी तो दीपिका पादुकोण पर एक बार फिर लट्टू दिख रहे है रणबीर।

दरअसल हुआ यूं की फिल्म "दम मारो दम" के मशहूर आइटम नंबर में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सेक्सी लुक सभी को आकर्षित कर रहा है। ऎसे में उनके एक्स ब्वॉयफ्रैंड रणबीर कपूर भला कैसे अछूते रहते।

खबर है कि रणबीर कपूर दीपिका का हॉट और सेक्सी अवतार देखकर आश्चर्यचकित हैं। दीपिका के रीमिक्स "मिट जाए गम" आइटम नंबर ने रणबीर को बेहद प्रभावित किया है और वह एक बार फिर से उनकी अदाओं और लटकों-झटकों के दीवाने हो गए हैं।

खुद दीपिका ने इस बात की पुष्टि की है कि रणबीर ने उनका गाना देखने के बाद उन्हें एक संदेश भेजकर कॉम्प्लीमेंट दिया है। हालांकि, दीपिका ने रणबीर ने उनसे क्या कहा, यह बताने से इनकार कर दिया। खैर जो भी हो, पुरानी गर्लफ्रैंड को मिनी स्कर्ट, बदन पर बने टैटू और सेंसुअस लुक में देखकर रणबीर तो क्या हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा।

हम तो यही कहेंगे दीपिका की ये इश्क नहीं आंसा, एक आग का दरिया है... एक बार तो आप रणबीर के प्यार में जल ही चुकी है, तो इस बार उनसे दिल देनें से पहले जरा सोच लेना।
अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल