Friday, 02 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कब से दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने बताई पूरी योजना

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 02, 2026, 12:20 pm IST
Keywords: Bullet Train Update   Bullet Train   Update   बुलेट ट्रेन  
फ़ॉन्ट साइज :
 कब से दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने बताई पूरी योजना

भारत की बहुप्रतीक्षित हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब इस मेगा प्रोजेक्ट की टाइमलाइन और चरणबद्ध शुरुआत को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है. रेल मंत्री के मुताबिक, भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना 15 अगस्त 2027 तक तैयार हो जाएगी और इसके बाद यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.

रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बुलेट ट्रेन का संचालन एक साथ पूरे कॉरिडोर पर नहीं किया जाएगा, बल्कि अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा. इससे न केवल तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा मानकों की बेहतर जांच हो सकेगी, बल्कि यात्रियों को भी सुचारू और सुरक्षित सेवा मिलेगी.

पहले चरण में सूरत–बिलिमोरा सेक्शन पर होगी शुरुआत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि बुलेट ट्रेन का पहला संचालन सूरत से बिलिमोरा के बीच किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार होगा. अगले चरण में वापी से सूरत के बीच, फिर वापी से अहमदाबाद और उसके बाद ठाणे से अहमदाबाद तक हाई-स्पीड ट्रेनों को चलाया जाएगा. अंतिम चरण में मुंबई से अहमदाबाद तक पूरे 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन का नियमित संचालन शुरू किया जाएगा. इस तरह यात्रियों को धीरे-धीरे पूरे रूट पर हाई-स्पीड रेल सेवा का लाभ मिलेगा.

तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सफर

बुलेट ट्रेन से यात्रा न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी काफी फायदेमंद मानी जा रही है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह ट्रेन कम ऊर्जा खपत में ज्यादा दूरी तय करेगी. इसमें विश्वस्तरीय सुरक्षा सिस्टम, आरामदायक सीटिंग, आधुनिक कोच डिजाइन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं दी जाएंगी. रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद बुलेट ट्रेन को लेकर लोगों की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ गई हैं. अब सबकी निगाहें 2027 पर टिकी हैं, जब देश को पहली हाई-स्पीड रेल सेवा मिलने जा रही है.

मुंबई–अहमदाबाद का सफर सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में

रेल मंत्री ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना कुल 508 किलोमीटर लंबी होगी. इसे 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए डिजाइन किया गया है.पूरा कॉरिडोर चालू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की दूरी महज 2 घंटे 17 मिनट में तय करेगी. यह बुलेट ट्रेन लाइन अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन को मुंबई से जोड़ेगी और इसे भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि इस परियोजना की शुरुआत साल 2017 में की गई थी और पहले इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रशासनिक अड़चनों के कारण इसमें देरी हुई. रेल मंत्री ने यह भी बताया कि अब उद्घाटन के समय बुलेट ट्रेन पहले की योजना से कहीं लंबे सेक्शन पर चलाई जाएगी. अगस्त 2027 में उद्घाटन के दौरान बुलेट ट्रेन सूरत से वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर के हिस्से में चलेगी, जबकि पहले इसे केवल सूरत से बिलिमोरा के 50 किलोमीटर सेक्शन पर चलाने की योजना थी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर भी बड़ा ऐलान

बुलेट ट्रेन के साथ-साथ रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. स्वदेशी तकनीक से बनी इस ट्रेन का हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. नए साल के पहले ही दिन रेलवे ने इसके पहले रूट की घोषणा कर दी है. रेल मंत्रालय के अनुसार, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि साल 2026 रेलवे सुधारों का साल साबित होगा और आने वाले समय में यात्रियों को कई नई और आधुनिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ऐलान सरकार की ओर से एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

जनवरी में शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी महीने में ही पटरी पर उतर जाएगी. इसके उद्घाटन की संभावित तारीख 15 से 20 जनवरी के बीच बताई जा रही है. माना जा रहा है कि 17 या 18 जनवरी को इसका शुभारंभ किया जा सकता है. इस ट्रेन के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत के यात्रियों को कोलकाता आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी और यात्रा का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक होगा.

कितनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें आएंगी?

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि अगले छह महीनों में 8 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी. वहीं, पूरे साल में कुल 12 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें देशभर में चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. स्लीपर वंदे भारत में आधुनिक बेडिंग, बेहतर लाइटिंग, उन्नत सुरक्षा सिस्टम और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे पारंपरिक ट्रेनों से अलग बनाते हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संभावित किराया

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी से कोलकाता के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया इस प्रकार हो सकता है. थर्ड एसी का किराया करीब 2300 रुपये,सेकंड एसी का किराया लगभग 3000 रुपये, जबकि फर्स्ट एसी का किराया करीब 3600 रुपये तय किया गया है.

अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल