चंदौली: संयुक्त अधिवक्ता मंच के बैनर्स तले अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग

चंदौली: संयुक्त अधिवक्ता मंच के बैनर्स तले अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग चंदौली: चंदौली में अधिवक्ताओं का समूह अधिवक्ताओं की हत्या एवं जानलेवा हमलों को लेकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के आव्हान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, व अधिवक्ताओ के शीर्ष नेताओं ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की हैं. संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी युवा प्रकोष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त एवं प्रदेश अध्यक्ष अधिकांश मिश्रा के आवाहन पर  यह अभियान चलाया गया, हस्ताक्षर अभियान में दिनेश कुमार यादव तहसील अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बृजेश कुमार पाल ,अवनीश तिवारी, रविंद्र यादव ,अभय कुमार गुप्ता, अमिय पांडेय, विक्रम बली पाल ,बलवंत सिंह, इत्यादि सम्मानित अधिवक्ता मौजूद रहे.
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल