|
उत्तर प्रदेश पुलिस में 32,679 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 01, 2026, 10:58 am IST
Keywords: UP Police Recruitment UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है. लंबे समय से यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने बड़ी घोषणा की है. बोर्ड की ओर से सिपाही (कांस्टेबल) के कुल 32,679 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 31 दिसंबर से हो चुकी है, जिसकी आधिकारिक जानकारी बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की है. पोस्ट में भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां और आवेदन से संबंधित निर्देश दिए गए हैं. पहले भी निकली थी बड़ी भर्ती, अब फिर मौका नए साल से ठीक पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है. इससे पहले विभाग द्वारा 60,244 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और अब एक बार फिर 32,679 नए पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इससे साफ है कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने पर लगातार काम कर रही है. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कहां और कैसे करें? अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य किया गया है, यानी जिन उम्मीदवारों ने पहले से OTR नहीं किया है, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं. शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए इस सिपाही भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा किसी अतिरिक्त डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं बताई गई है. आयु सीमा और छूट की जानकारी भर्ती के लिए आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए तय की गई है:
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी:
हालांकि इस बार सभी वर्गों को अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से दी गई है |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|