Monday, 22 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जब होगा बुलडोजर एक्शन, उस समय चिल्लाइएगा नहीं

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 22, 2025, 17:12 pm IST
Keywords: CM Yogi Adityanath News   उत्तर प्रदेश   विधानसभा   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  
फ़ॉन्ट साइज :
जब होगा बुलडोजर एक्शन, उस समय चिल्लाइएगा नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कोडिन कफ सिरप मामले पर सरकार का पक्ष रखा और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ी टिप्पणी की. सीएम ने इस मामले में स्पष्ट किया कि कोडिन कफ सिरप से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में इस मुद्दे को मजबूती से लड़ा तथा जीत हासिल की.

सदन में सीएम ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी होता है, लेकिन समाजवादी पार्टी उन्हें भी झूठ बोलने पर मजबूर कर देती है. समाजवादियों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें भी सच बोलने की आदत डालनी चाहिए.” योगी ने सदन में यह भी याद दिलाया कि नेता प्रतिपक्ष लंबे समय तक स्पीकर के रूप में कार्य कर चुके हैं और उन्हें सदन की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी है. उनका यह बयान विपक्षी दल पर सीधे कटाक्ष माना जा रहा है.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल