Saturday, 10 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लालू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका!

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 09, 2026, 12:27 pm IST
Keywords: lalu yadav   court   bihjar   india   पूर्व रेल मंत्री  
फ़ॉन्ट साइज :
लालू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका!

पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. दिल्ली की अदालत से उन्हें और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले से जुड़े मामले में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए आरोप तय करने का आदेश दे दिया है. इस फैसले के बाद अब मामले की सुनवाई औपचारिक रूप से ट्रायल के स्तर पर आगे बढ़ेगी.


दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के बदले जमीन लेने से जुड़े इस मामले में प्रथम दृष्टया गंभीर साक्ष्य मौजूद हैं. अदालत ने कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड से यह संकेत मिलता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें लालू यादव, उनके परिजन और करीबी सहयोगी शामिल बताए जा रहे हैं. इसी आधार पर कोर्ट ने सभी प्रमुख आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया.

साजिश के पुख्ता संकेत

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि चार्जशीट में ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिनसे यह संदेह मजबूत होता है कि नौकरी दिलाने के बदले जमीन हासिल करने की योजना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. कोर्ट के मुताबिक, लालू यादव के करीबी लोगों ने इस कथित घोटाले में सह-साजिशकर्ता की भूमिका निभाई और जमीन के लेन-देन में सक्रिय सहयोग किया.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल