Monday, 29 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

योगी सरकार का बड़ा फैसला, भीषण ठंड के चलते सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 29, 2025, 11:40 am IST
Keywords: UP Schools Closed   भीषण ठंड   उत्तर प्रदेश  
फ़ॉन्ट साइज :
योगी सरकार का बड़ा फैसला, भीषण ठंड के चलते सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह फैसला खास तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार यह आदेश उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डों पर लागू होगा. इसमें ICSE, CBSE, यूपी बोर्ड समेत अन्य सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं. सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि शीतलहर के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में अधिकारी स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सही ढंग से की गई हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल