|
हिमाचल के निचले इलाकों में घना कोहरा, विजिबिलिटी गिरी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 25, 2025, 11:27 am IST
Keywords: Himachal Snowfall हिमाचल हिमाचल प्रदेश Himachal pradesh घना कोहरा
हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन ने अपने ठंडे अंदाज में बदलाव दिखाना शुरू कर दिया है. आज सुबह प्रदेश के निचले इलाकों में घना कोहरा छाया, जिससे कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. बिलासपुर में यह घना कोहरा इतना गंभीर था कि विजिबिलिटी केवल 50 मीटर तक रह गई. मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिलासपुर के अलावा, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के मैदानी इलाकों में भी घना कोहरा देखा गया. इन क्षेत्रों में कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे जा गई. इस साल के इस विंटर सीजन में यह निचले इलाकों में कोहरे का पहला गंभीर ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि सुबह और रात के समय ड्राइविंग करते समय विशेष सावधानी बरतें और गैर-जरूरी यात्रा टालें. निचले इलाकों की रातें सामान्य से ज्यादा ठंडी कोहरे की वजह से सुबह-शाम और रात के वक्त ठंड का अनुभव बढ़ गया है. निचले इलाकों की रातें सामान्य से ज्यादा ठंडी हो गई हैं, खासकर बिलासपुर और मंडी में. इस कारण स्थानीय लोग अतिरिक्त गर्म कपड़े और हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है. मनाली, शिमला, कुफरी, डलहौजी, नारकंडा और कसौली में न तो कोहरा छाया है और न ही अत्यधिक ठंड पड़ रही है. यह मौसम पर्यटन के लिहाज से अनुकूल है और पर्यटक इन स्थलों में आराम और विंटर एन्जॉयमेंट का अनुभव कर सकते हैं. 27 दिसंबर तक रहेगा साफ मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. दिन के समय धूप खिलने से तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा. वहीं, निचले इलाकों में कोहरे के कारण रात का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है. इस अवधि में दिन और रात का तापमान अभी तक अधिकांश शहरों में सामान्य से अधिक ही रहने का अनुमान है. 28 और 30 दिसंबर को बर्फबारी के संकेत मौसम में बदलाव की संभावना तीन दिन बाद बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 28 और 30 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी के दौरान ठंड का अनुभव बढ़ जाएगा. यह बर्फबारी विशेष रूप से कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिले की ऊंची चोटियों पर होने की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि अभी तक दिसंबर के इस महीने में पहाड़ों पर अत्यधिक ठंड नहीं पड़ी है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|