Monday, 22 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

MP को अटल जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह देंगे बड़ी सौगात

MP को अटल जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह देंगे बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश सरकार ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती को बेहद धूमधाम से मनाने की तैयारी में है. इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी विशेष रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मंत्री लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर वे 'अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट' में भी हिस्सा लेंगे, जो राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

औद्योगिक विकास की नई शुरुआत

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इस विशेष दिन पर 'अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट' का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर 2 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. परियोजना लॉन्च कार्यक्रम वाजपेयी के जन्मस्थान ग्वालियर में होगा. वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है.''

2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ

ग्वालियर में होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि इसमें 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि यह कदम राज्य के औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर समझौते किए हैं, जिनमें से 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश का भूमिपूजन पहले ही हो चुका है.

राज्य के विकास में अटल जी की भूमिका

मोहन यादव ने कहा, ''यह ऐतिहासिक सम्मेलन वाजपेयी को समर्पित होगा. वह एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोकतंत्र को समर्पित कर दिया. चाहे वह सरकार में रहे हों या विपक्ष में, उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है.'' उन्होंने कहा, ''प्रदेश में कई सेक्टर्स में भी अपार संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं के मद्देनजर इन्हें विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल