चंदौली: भतीजा रोड सैयदराजा निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हुआ ठीक, एक्टिव केस 33

अमिय पाण्डेय , Jun 17, 2020, 19:33 pm IST
Keywords: Covid 19   Corona Virus   Corona Virus India   Chandauli   Covid 19 India   कोरोना वायरस   कोरोना वायरस चंदौली   भारत मे कोरोना  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: भतीजा रोड सैयदराजा निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हुआ ठीक, एक्टिव केस 33 चंदौली: खबर यूपी के चंदौली से है और थोड़ी राहत देने वाली भी खबर कारण कोविड 19 केस संक्रमित व्यक्ति 2 जो पूर्व में पॉजिटिव थे अब स्वस्थ होकर अपने घर वापिस चले गए लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनको अभी कुछ दिन होम कवारेंटीन रहने को बोला है।यह स्वस्थ व्यक्ति सैयदराजा के भतीजा रोड वार्ड नंबर 4 का निवासी है व दूसरा व्यक्ति सोनहुल बलुआ का रहने वाला है इनको आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.चंदौली में कोविड 19 के कुल केस 62 जिनमे एक्टिव केस बचे 33 व स्वस्थ व्यक्ति 28
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल