Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा: ममता बनर्जी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 05, 2019, 15:35 pm IST
Keywords: Mamata Banerjee   Mamata Banerjee Facebook Post   West Bengal   MP Arjun Singh   bjp attacks   Mamta Attacks BJP   BJP India  
फ़ॉन्ट साइज :
जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी आज कोलकाता में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची. जहां उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म और उसके महत्व की सीख दी.

उन्होंने कहा, ''त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान. इसकी रक्षा हम लोग करेंगे. जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा. यह हमारा नारा है.''

 टीएमसी अध्यक्ष ने आगे कहा, ''डरने की जरूरत नहीं है. मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है. कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं. घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे.''

इससे पहले ममता बनर्जी ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''ईद उल फितर के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. धर्म निजी विश्वास का विषय हो सकता है लेकिन त्योहार सभी के हैं. आइए इस एकता की भावना को बनाए रखें और शांति-सद्भाव के साथ रहें.''

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच ठनी हुई है. टीएमसी बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाती है तो वहीं बीजेपी टीएमसी पर. इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 42 सीटों में 22, बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूबे में मात्र दो सीटें जीती थी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल