|
नीम करोली बाबा पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी, 20 भाषाओं में होगी रिलीज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 01, 2026, 10:51 am IST
Keywords: Neem Karoli Baba Web Series ऋषिकेश नीम करोली आश्रम Almighty Motion Picture
ऋषिकेश का नीम करोली आश्रम आज केवल एक पर्यटन स्थल नहीं रह गया है, बल्कि आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन गया है. बाबा नीम करोली ने अपने साधारण और सरल जीवन से यह सिखाया कि आध्यात्मिक उन्नति और प्रेम के रास्ते पर चलना असाधारण है. उनके भक्त आज भी उन्हें भगवान श्री हनुमान के अवतार के रूप में पूजते हैं और उनके उपदेशों को जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं. बाबा नीम करोली की शिक्षाओं ने केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. अब इस महान संत की कहानी बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आने वाली है, और उसके लिए तैयारी जोरों पर है. ऑलमाइटी मोशन पिक्चर (Almighty Motion Picture) ने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट का नाम रखा गया है ‘संत’ और यह सात भागों की सीरीज होगी, जिसमें बाबा नीम करोली के जीवन के हर पहलू को बड़े विस्तार से दिखाया जाएगा. इस सीरीज में बाबा के सरल जीवन, उनके व्यक्तित्व, प्रेम और भक्ति की फिलॉसफी, उनके उपदेशों का असर और उनके भक्तों के साथ उनके संबंध को दर्शाया जाएगा. प्रोड्यूसर प्रभलीन संधू के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले दो सालों से एक्सटेंसिव रिसर्च की जा रही है. हर हिस्से में बाबा के जीवन के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत करने के लिए लाइव एक्शन, हाई-एंड वीएफएक्स और AI तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए 20 भाषाओं में रिलीज इस सीरीज की खासियत यह है कि इसे केवल भारत के दर्शकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा. इसे लगभग 20 भाषाओं में अनुवादित किया जाएगा, ताकि बाबा नीम करोली की शिक्षाएं और जीवन दर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों तक पहुँच सके. बड़े नामों से जुड़ रही है कहानी ‘संत’ की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि बाबा के जीवन पर असर डालने वाले विदेशी और भारतीय लोगों के अनुभव भी शामिल किए जाएं. इसके लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स और स्टीव जॉब्स के फाउंडेशन से जुड़े लोगों से संपर्क किया गया है, ताकि यह समझा जा सके कि बाबा के विचारों ने उनके जीवन और दृष्टिकोण को कैसे प्रभावित किया. प्रभलीन संधू और उनका पर्सनल अटैचमेंट प्रभलीन संधू ने बताया कि उनका बाबा के साथ व्यक्तिगत रूप से गहरा संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज के माध्यम से वह दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि कैसे बाबा नीम करोली का सरल और प्रेमपूर्ण जीवन आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. प्रभलीन संधू की पिछली परियोजना ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री शो’ को दर्शकों ने खूब सराहा था, और उनके इस नए प्रोजेक्ट से उम्मीद है कि यह और भी बड़ा प्रभाव छोड़ेगा. एक सीरीज से ज्यादा, एक अनुभव ‘संत’ केवल एक बायोग्राफी या डॉक्यूमेंट्री नहीं होगी, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव होगी जो दर्शकों को बाबा नीम करोली के जीवन में गहराई से ले जाएगी. यह दिखाएगी कि कैसे एक साधारण व्यक्ति अपनी साधना, भक्ति और प्रेम से दुनिया को प्रभावित कर सकता है. इस सीरीज की तैयारी और रिसर्च के स्तर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक नई मिसाल साबित होगा. बाबा नीम करोली का संदेश, उनका जीवन और उनका दर्शन अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर जीवित होगा, और नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|