|
वेनेजुएला से जंग की तैयारी में अमेरिका?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 30, 2025, 12:45 pm IST
Keywords: वेनेजुएला अमेरिकी रणनीति थैंक्सगिविंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक घोषणा की कि अमेरिका वेनेजुएला और उसके आसपास के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर रहा है.यह फैसला ऐसे समय में आया है जब वॉशिंगटन और काराकस के बीच राजनीतिक, सैन्य और कूटनीतिक टकराव लगातार बढ़ता दिख रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर संदेश जारी करते हुए एयरलाइंस, पायलटों और यहां तक कि ड्रग कार्टेल से जुड़े लोगों को भी चेतावनी दी कि वे वेनेजुएला के ऊपर से उड़ान भरने या उसके आसपास के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह अब पूरी तरह “क्लोज़्ड एयरस्पेस ज़ोन” माना जाएगा.उनकी इस पोस्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अमेरिका वेनेजुएला में किसी बड़े सैन्य ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है? मादुरो को पहले भी मिल चुकी है चेतावनी ट्रंप प्रशासन लंबे समय से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ‘अवैध शासक’ बताता रहा है. अमेरिका पहले भी संकेत देता आया है कि वह मादुरो को सत्ता से हटाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है.सितंबर से अमेरिका कैरिबियन में कई नावों और जहाज़ों पर हमले कर चुका है, जिनके बारे में उसका दावा है कि वे ड्रग कार्टेल द्वारा संचालित थीं. कैरिबियन में विशाल सैन्य मौजूदगी अमेरिकी रणनीति का सबसे बड़ा हिस्सा कैरिबियन में भारी सैन्य तैनाती है. यहां अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत और कई लड़ाकू जहाज़ तैनात किए हैं.वाशिंगटन का कहना है कि यह मोर्चाबंदी ड्रग तस्करी रोकने के लिए है, जबकि वेनेजुएला का आरोप है कि यह सब “रेजाइम चेंज” की तैयारी है. अमेरिकी सेना के हमलों से बढ़ी चिंताएँ रिपोर्टों के अनुसार, सितंबर से अब तक अमेरिकी सेना 20 से ज्यादा जहाज़ों को निशाना बना चुकी है. इन हमलों में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है.हालाँकि, अमेरिका ने कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया कि जिन जहाज़ों को निशाना बनाया गया, वे वास्तव में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे या अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा थे. थैंक्सगिविंग कॉल पर ट्रंप का बड़ा बयान थैंक्सगिविंग के अवसर पर सैन्य कर्मियों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पहली बार बहुत स्पष्ट संकेत दिया कि वेनेजुएला के अंदर कार्रवाई होने वाली है.उन्होंने कहा“हाल के हफ्तों में आप वेनेजुएला के ड्रग तस्करों को रोकने में लगे हैं. पहले समुद्र से भारी मात्रा में तस्करी होती थी, लेकिन अब तस्कर समुद्र का रास्ता टाल रहे हैं. हम जल्द ही उनको ज़मीन पर भी रोकना शुरू करेंगे.”उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह वेनेजुएला की जमीन पर सीधे हमले की ओर इशारा करता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|