Monday, 10 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

BBC के डायरेक्टर जनरल और न्यूज CEO ने दिया इस्तीफा

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 10, 2025, 11:11 am IST
Keywords: impartiality   clarification   बीबीसी   Independent Television News  
फ़ॉन्ट साइज :
BBC के डायरेक्टर जनरल और न्यूज CEO ने दिया इस्तीफा

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में है. संगठन के दो शीर्ष अधिकारियों- डायरेक्टर जनरल टिम डेवी (Tim Davie) और बीबीसी न्यूज एंड करंट अफेयर्स की सीईओ डेबोरा टर्नेस (Deborah Turness) ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम उस विवाद के बाद उठाया गया है, जिसमें बीबीसी पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री पर आरोप लगा था कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को संपादित (edit) करके दर्शकों को भ्रमित किया.

ट्रंप के भाषण की एडिटिंग का आरोप

पूरा मामला बीबीसी के लोकप्रिय इन्वेस्टिगेटिव प्रोग्राम “Panorama” से जुड़ा है. हाल ही में सामने आए एक लीक हुए आंतरिक मेमो (internal memo) में खुलासा हुआ कि इस कार्यक्रम में जनवरी 2021 में हुए अमेरिकी कैपिटल हिल हिंसा से पहले डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंशों को काट-छांट (edit) किया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भाषण के दो हिस्सों को इस तरह जोड़ा गया कि ऐसा प्रतीत हो जैसे ट्रंप ने भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया हो. जबकि असली भाषण में उन्होंने “शांतिपूर्ण प्रदर्शन” की अपील भी की थी, जो प्रसारण में नहीं दिखाई गई. यह खुलासा सामने आने के बाद बीबीसी पर राजनीतिक पूर्वाग्रह (political bias) और गुमराह करने वाले संपादन (misleading editing) के गंभीर आरोप लगे.

टिम डेवी ने स्वीकार की जिम्मेदारी

डायरेक्टर जनरल टिम डेवी, जिन्होंने करीब दो दशकों तक बीबीसी के साथ काम किया, ने रविवार को अपने त्यागपत्र की घोषणा करते हुए कहा, "स्पष्ट रूप से कुछ गलतियां हुई हैं. बीबीसी जैसी संस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि है, और एक लीडर के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी मुझे लेनी होगी."

डेवी ने 2020 में लॉर्ड टोनी हॉल के बाद डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था. अपने कार्यकाल में उन्होंने बीबीसी को कई कठिन परिस्थितियों से निकाला, खासकर तब, जब 2023 में “Match of the Day” शो से जुड़ा विवाद हुआ था और प्रमुख प्रस्तोता गैरी लाइनकर को राजनीतिक टिप्पणी के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. उस समय बीबीसी को अपने खेल कार्यक्रमों को रोकना पड़ा था.

डेबोरा टर्नेस का भी इस्तीफा

इस विवाद का असर बीबीसी न्यूज डिविजन पर भी पड़ा. बीबीसी न्यूज एंड करंट अफेयर्स की सीईओ डेबोरा टर्नेस ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने सितंबर 2022 में यह पद संभाला था.

डेबोरा टर्नेस ब्रिटिश मीडिया इंडस्ट्री की जानी-मानी पत्रकार हैं. बीबीसी में आने से पहले वह ITN (Independent Television News) की सीईओ थीं, जहां उन्होंने तीन प्रमुख विभागों न्यूजरूम, डॉक्यूमेंट्री प्रोडक्शन और कमर्शियल कंटेंट की जिम्मेदारी संभाली थी. बीबीसी में उनकी नियुक्ति उस समय हुई थी जब संगठन अपनी डिजिटल न्यूज़ रणनीति को आधुनिक रूप देने की दिशा में काम कर रहा था.

कैपिटल हिल हिंसा से जुड़ा विवाद कैसे बढ़ा

6 जनवरी 2021 को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में स्थित कैपिटल हिल (संसद भवन) पर ट्रंप समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था. उस दिन ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए भाषण दिया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया.

बीबीसी के “पैनोरमा” शो में प्रसारित भाषण के संपादित संस्करण में ऐसा दिखाया गया जैसे ट्रंप ने हिंसा के लिए प्रत्यक्ष रूप से उकसाया हो. लेकिन बाद में कई मीडिया संगठनों ने बताया कि भाषण में कुछ ऐसे वाक्य जानबूझकर हटाए गए, जिनमें ट्रंप ने “कानून के दायरे में रहने” की बात कही थी.

जब यह बात सार्वजनिक हुई, तब बीबीसी की निष्पक्षता (impartiality) पर सवाल उठने लगे. ब्रिटेन के कुछ सांसदों और अमेरिकी मीडिया विश्लेषकों ने बीबीसी से इस पर स्पष्टीकरण (clarification) मांगा.

अन्य अमेरिका लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल