Wednesday, 05 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अमेरिका-भारत के रिश्तों में नई रफ्तार! ट्रंप और मोदी के बीच बढ़ती नजदीकियां

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 05, 2025, 10:20 am IST
Keywords: भारत और अमेरिका    ट्रंप और मोदी   व्हाइट हाउस   Modi   Trump   Trump News   Trending News  
फ़ॉन्ट साइज :
अमेरिका-भारत के रिश्तों में नई रफ्तार! ट्रंप और मोदी के बीच बढ़ती नजदीकियां

भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में एक बार फिर गर्माहट लौटती दिख रही है. हाल के दिनों में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच लगातार संवाद और सहयोग की पहल इस बात का संकेत दे रही है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू हो चुका है.

अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नियमित रूप से बातचीत होती है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता न सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर, बल्कि व्यापार और आर्थिक साझेदारी को लेकर भी “गंभीर और रचनात्मक” चर्चाएं कर रहे हैं.लेविट के अनुसार, “राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का गहरा सम्मान करते हैं. दोनों नेताओं की बातचीत से यह स्पष्ट है कि भारत-अमेरिका साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत दिशा में बढ़ रही है.”

दीवाली पर ट्रंप-मोदी संवाद और बढ़ता भरोसा

लेविट ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में दीवाली के अवसर पर राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की थी. इस चर्चा में कई वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अधिकारी मौजूद रहे.उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे इस रिश्ते को मजबूत आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी में बदलना चाहते हैं.इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की भी सराहना की, जो भारत में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

व्यापार विवाद के बाद फिर आई सुधार की लहर

बीते कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मतभेद सामने आए थे. वॉशिंगटन ने रूस से भारत के कच्चे तेल की लगातार खरीद पर आपत्ति जताते हुए भारतीय आयात पर शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया था. यह बढ़ोतरी 30 जुलाई को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद अतिरिक्त 25% टैक्स और लगा दिया गया.हालांकि, रूस की तेल कंपनियों रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भारत ने अपने रूसी तेल आयात को धीरे-धीरे कम कर दिया है.

ट्रंप का नया संकेत: "भारत के साथ नई ट्रेड डील"

हाल ही में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे भारत के साथ एक नई व्यापारिक डील करना चाहते हैं. यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ समय पहले दोनों देशों के रिश्तों में व्यापारिक तनाव देखा गया था.ट्रंप के इस बयान को विशेषज्ञ भारत-अमेरिका संबंधों में “नई शुरुआत” के रूप में देख रहे हैं. उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ता आर्थिक संवाद वैश्विक मंच पर दोनों की स्थिति को और सशक्त करेगा.

रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी की नई दिशा

व्हाइट हाउस के हालिया बयान से यह साफ है कि भारत और अमेरिका अब सिर्फ व्यापारिक साझेदार नहीं रह गए हैं, बल्कि वे रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग में भी नई संभावनाओं की ओर बढ़ रहे हैं.विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में दोनों देशों के बीच रक्षा, टेक्नोलॉजी, और ऊर्जा क्षेत्र में कई अहम समझौते हो सकते हैं. इन कदमों से न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन पर भी बड़ा असर पड़ेगा.

अन्य अमेरिका लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल