|
व्हाइट हाउस के बाहर चली गोलियों पर भड़के ट्रंप
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 27, 2025, 10:11 am IST
Keywords: trump donmald trump america inmdia war राजधानी वाशिंगटन
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी बुधवार की रात उस समय दहल उठी, जब व्हाइट हाउस के बिलकुल बाहर अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. अचानक हुई इस गोलीबारी ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. कुछ ही पलों में सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक दो नेशनल गार्ड्स और एक नागरिक गोली लगने से घायल हो चुके थे. वहीं जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और अस्पताल में भर्ती है.
हमलावर पर ट्रंप का सख्त बयान—“बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी” घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कड़ा संदेश जारी किया. उन्होंने लिखा कि यह हमला कायराना और बेहद निंदनीय है, और जिसने भी ऐसा किया है उसे भारी कीमत चुकानी होगी. ट्रंप ने घायल नेशनल गार्ड्स के लिए प्रार्थना की और कहा जिस जानवर ने हमारे गार्ड्स पर गोलियां चलाई हैं, उसे हम छोड़ने वाले नहीं हैं. वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन इसके बावजूद उसे इसकी बड़ी सजा मिलेगी. हमारा सैन्य बल और कानून व्यवस्था एजेंसियां महान हैं. मैं और पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. व्हाइट हाउस परिसर लॉकडाउन, सुरक्षा कड़ी फायरिंग के तुरंत बाद व्हाइट हाउस को लॉकडाउन कर दिया गया. आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती कर दी गई है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा के लेयर और मजबूत कर दिए हैं. कौन है संदिग्ध हमलावर? जांच एजेंसियों ने हमलावर को मौके से घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया था. NBC की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में अमेरिका में दाखिल हुआ था. FBI डायरेक्टर काश पटेल ने मामले की गहन जांच की पुष्टि की है. ज्वाइंट टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस मिलकर इस पूरे हमले की पृष्ठभूमि, वजह और किसी नेटवर्क की मौजूदगी की जांच कर रही हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है और दोषियों को किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|