Wednesday, 26 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मौत की सजा के बाद, बुरी फंसी बांग्लादेश शेख हसीना, 9 किलो सोना

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 26, 2025, 12:00 pm IST
Keywords: बांग्लादेश की राजनीति   बांग्लादेश शेख हसीना   राजनीति   hasina  
फ़ॉन्ट साइज :
मौत की सजा के बाद, बुरी फंसी बांग्लादेश शेख हसीना, 9 किलो सोना

बांग्लादेश की राजनीति इस समय तूफानी दौर से गुजर रही है. पहले मानवता के खिलाफ अपराधों में दोषी ठहराए जाने के बाद मौत की सजा… और अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के नए मामले खड़े हो गए हैं. भारत में शरण लेने के बाद उनकी मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रहीं, बल्कि हर बीतते दिन के साथ और गहराती जा रही हैं.

बांग्लादेश का एंटी करप्शन कमीशन (ACC) अब शेख हसीना के खिलाफ एक और बड़े कदम की तैयारी में जुट गया है. सूत्र बताते हैं कि एजेंसी उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और कीमती सामान से जुड़े नए मामलों को मुकदमे का रूप देने के बेहद करीब है. हाल ही में बांग्लादेश की सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल और नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने उनके दो बैंक लॉकर्स की गहन जांच की. जांच में जो सामने आया, उसने बांग्लादेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.

लॉकर्स से निकला ‘खजाना’: सोना, महंगे गिफ्ट और अनडिक्लेयर आइटम्स

एजेंसियों के अनुसार दो लॉकर्स से 9 किलो से अधिक सोने के गहने बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री रहते हुए मिले कई महंगे तोहफे और मूल्यवान वस्तुएं भी पाई गई हैं. अधिकारियों का दावा है कि इनमें से कई चीजें न तो सार्वजनिक रूप से घोषित थीं, न ही इन्हें वैध तरीके से संपत्ति विवरण में दिखाया गया था. एसीसी अब इनकी वैधता, स्रोत और संभावित वित्तीय अनियमितताओं की गहन जांच करने जा रहा है.

क्या पीएम रहते हुए हुई आर्थिक गड़बड़ियां?

जांच का मुख्य फोकस रहेगा यह संपत्ति कहां से आई? क्या इसे नियमों के अनुसार घोषित किया गया था? क्या सत्ता में रहते हुए आर्थिक अनियमितताओं का सहारा लिया गया? यदि एसीसी को ठोस सबूत मिलते हैं, तो शेख हसीना के खिलाफ दो से तीन नए केस दर्ज किए जा सकते हैं. यह उनके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वह पहले ही मौत की सजा और प्रत्यर्पण विवाद के दबाव में हैं.

अवामी लीग नेताओं पर चारों तरफ से कार्रवाई

मोहम्मद युनूस की अगुआई में बनी अंतरिम सरकार पहले ही अवामी लीग के शीर्ष नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. छात्र आंदोलन के बाद देश में हालात बदले और हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी. तब से लगातार सभी बड़े नेताओं पर जांच और नई फाइलें खुल रही हैं. बांग्लादेश में आज हालात यह हैं कि अवामी लीग का शायद ही कोई बड़ा नेता हो जो किसी न किसी वित्तीय जांच के दायरे में न आया हो.

नई केस फाइलें हसीना की राजनीति क्या खत्म होने की कगार पर?

शेख हसीना पहले ही अदालत के फैसलों और अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं में घिरी हुई हैं. अब अगर एसीसी द्वारा दर्ज किए जाने वाले ये नए मामले सार्वजनिक हुए, तो उनकी कानूनी लड़ाई और कठोर होती जाएगी. साफ है कि बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में आने वाले दिनों में और भी बड़े झटके देखने को मिल सकते हैं और इन सबके केंद्र में होंगी शेख हसीना.

अन्य पास-पड़ोस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल