|
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने गिराए थे पाकिस्तान के 5 जेट... अमेरिकी रिपोर्ट ने खोली पोल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 21, 2025, 11:25 am IST
Keywords: opration sindoor top trending viral
भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुआ चार-दिवसीय सैन्य टकराव अब शांत हो चुका है, लेकिन इसके बाद का राजनीतिक और सामरिक असर लगातार चर्चा में बना हुआ है. अमेरिकी कांग्रेस की हाल ही में जारी एक द्विदलीय रिपोर्ट ने इस विवाद को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीवंत कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा और उसने अपने कम से कम पांच सैन्य विमान खो दिए.यह पहली बार नहीं है जब ऐसे संकेत मिले हों. इससे पहले पाकिस्तान के कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी मीडिया में यह स्वीकार किया था कि झड़प के दौरान उनके कई जेट क्षतिग्रस्त हुए थे. अब अमेरिकी रिपोर्ट ने इन दावों को नई विश्वसनीयता दे दी है. रिपोर्ट का दावा- पाकिस्तान को भारी नुकसान रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत की ओर से भी कुछ विमानों का नुकसान हुआ था, लेकिन संख्या उतनी नहीं थी जितनी पाकिस्तान की. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने इस संघर्ष में संभवतः तीन फाइटर जेट गंवाए, जिनमें से सभी राफेल नहीं थे. यह आकलन मई में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट से भी मेल खाता है, जिसमें पाकिस्तान के J-10 विमानों द्वारा दो भारतीय जेट गिराए जाने की बात कही गई थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस समय सैन्य टकराव रोकने का श्रेय खुद लेते हुए दावा किया था कि कुल आठ विमान गिराए गए थे. अगर ट्रंप के दावे और कांग्रेस की रिपोर्ट को साथ पढ़ा जाए, तो संकेत यही मिलता है कि पाकिस्तान के नुकसान की संख्या पांच तक पहुंचती है. यह आंकड़ा पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के उस बयान को भी कमजोर करता है जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया था. चीन को बेनकाब करने वाले निष्कर्ष अमेरिकी कांग्रेस की इस रिपोर्ट में चीन के रोल का भी उल्लेख है. इसमें कहा गया है कि टकराव समाप्त होने के बाद चीन ने प्रोपेगैंडा अभियान शुरू किया, जिसमें भारतीय राफेल विमानों को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई गईं. बताया गया कि चीन इस प्रचार के जरिए अपने J-10 लड़ाकू विमान और PL-15 मिसाइल सिस्टम को विदेशी बाजारों में बढ़ावा देना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने यह दावा किया कि उसके हथियार पाकिस्तान की जीत में निर्णायक रहे, जबकि अमेरिकी एजेंसियों के आकलन इससे पूरी तरह सहमत नहीं दिखते. कई विश्लेषकों का मानना है कि चीन ने इस मौके का इस्तेमाल अपने हथियार सिस्टम को प्रमोट करने के लिए किया. मुकाबले के दौरान भारत की आक्रामक भूमिका ऑपरेशन सिंदूर को भारत द्वारा अत्यंत योजना-बद्ध और प्रभावी सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है. संघर्ष के दौरान भारतीय वायुसेना की तेज कार्रवाई और रणनीतिक तौर-पर चुने गए लक्ष्यों ने पाकिस्तान की वायु शक्ति को नुकसान पहुंचाया. रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान की सैन्य संरचना को यह झटका इसलिए भी अधिक लगा क्योंकि उसका एक बड़ा हिस्सा चीन से मिले विमानों पर निर्भर था. ट्रंप का विवादित बयान- आठ जेट गिराए गए इस पूरे विवाद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान एक अलग ही कहानी कहता है. उन्होंने मियामी में आयोजित एक सम्मेलन में कहा था कि भारत-पाक संघर्ष में कुल आठ विमान गिराए गए, जबकि इससे पहले वे सात कह चुके थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों देशों को युद्धविराम मानने के लिए उन्होंने “कड़े आर्थिक कदमों की चेतावनी” दी थी. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का बयान राजनीतिक था और इससे वास्तविक सैन्य स्थिति को समझना मुश्किल हो जाता है. पाकिस्तानी नेतृत्व पर उठे सवाल रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व, खासकर जनरल असीम मुनीर, पर सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान ने अपनी ओर किसी बड़े नुकसान से इनकार किया था, लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट और मीडिया में आए बयानों से साफ होता है कि नुकसान काफी बड़ा था. यह दावा पाकिस्तान की आधिकारिक कथा पर सीधा प्रहार करता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|