|
MY फॉर्मूला कट्टा सरकार तक, बिहार में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का भाषण वायरल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 15, 2025, 11:53 am IST
Keywords: बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय छठी मैया bihar vidhansabha election
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बेहद भावुक और आक्रामक अंदाज में जनता को संबोधित किया. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने बिहारी अंदाज़ में गमछा लहराकर जनता का अभिवादन किया और अपने भाषण की शुरुआत “जय छठी मैया” के उद्गार के साथ की. इस मौके पर उन्होंने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाला समय राज्य के लिए निर्णायक विकास का होगा. साथ ही उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और आरजेडी, पर कई मोर्चों पर निशाना साधा. छठी मैया का ‘अपमान’ बयान और विपक्ष पर वार पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले छठ महापर्व का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर परंपराओं का अनादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा कि छठ को ‘ड्रामा’ बताना बिहार की आत्मा का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस व्यवहार के लिए न तो पश्चाताप दिखा और न ही माफी और बिहार की जनता इसे लंबे समय तक याद रखेगी. MY समीकरण बनाम नया ‘महिला और यूथ’ फॉर्मूला महागठबंधन के MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जीत ने एक नए MY—महिला और यूथ—का जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की युवा शक्ति, चाहे किसी भी जाति-धर्म से हो, विकास पर भरोसा करती है, न कि अतीत के तुष्टिकरण मॉडल पर. जंगलराज और ‘कट्टा सरकार’ पर तीखा हमला पीएम मोदी ने आरजेडी के शासन को याद करते हुए कहा कि बिहार ने “जंगलराज और कट्टा सरकार” वाले दौर को हमेशा के लिए पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने दावा किया कि यह जीत साबित करती है कि वह दौर अब कभी वापस नहीं आएगा. उनकी बातों में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था—“बिहार के लोगों ने आज गर्द उड़ा दी है.” बिहार के लिए नया SIR मॉडल उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण (SIR) को लेकर भी युवाओं की जागरूकता की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के वोटरों ने देश को एक संदेश दिया है, कि साफ-सुथरी वोटर लिस्ट लोकतंत्र की बुनियाद है, और हर पार्टी को इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करना चाहिए. विकास का वादा तेजी से आगे बढ़ेगा बिहार अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दोहराया कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार में विकास की गति और तेज होगी. उन्होंने कहा कि— उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार का भविष्य पहले से अधिक उज्ज्वल होगा. कांग्रेस पर तीखे तंज—MMC का नया नामकरण एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब MMC—मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस—में बदल चुकी है. उनकी मानें तो कांग्रेस में भी इस दिशा को लेकर आंतरिक बेचैनी है, और भविष्य में पार्टी के भीतर एक बड़ा विभाजन देखने को मिल सकता है. ‘परजीवी राजनीति’ का आरोप पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की राजनीति में साझेदार दलों के वोट बैंक को “परजीवी तरीके” से खत्म कर खुद को पुनर्जीवित करने की कोशिश करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सोच 국민हित से अधिक नकारात्मकता पर आधारित है—चाहे वह संसद में बाधा हो, ईवीएम पर सवाल हो, या संस्थाओं की बदनामी. लाल झंडे और जंगलराज का अंत: जनता का जनादेश पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत बिहार की उन महिलाओं और युवाओं की है, जिन्होंने जंगलराज के भय को झेला है. यह परिणाम वंशवाद की राजनीति को ठुकराकर विकास की राजनीति को चुने जाने का स्पष्ट संकेत है. उन्होंने व्यंग्य में कहा कि आरजेडी को “सांप सूंघ गया” है. बिहार से बंगाल तक: 2026 संकेत अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि बिहार की जीत का संदेश अब बंगाल तक पहुंचेगा. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भी बीजेपी जंगलराज का अंत करेगी और 2026 चुनावों में कमल खिलाएगी. अगर आप चाहें, मैं इस लेख को अधिक भावनात्मक, न्यूज़ पोर्टल स्टाइल, विश्लेषणात्मक राजनीतिक लेख या टीवी रिपोर्टर स्क्रिप्ट की शैली में भी दोबारा लिख सकता/सकती हूं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|