|
यूपी में किसे मिलेगी BJP प्रदेश अध्यक्ष की कमान? 14 को होगा ऐलान, रेस में यह 4 नाम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 13, 2025, 12:17 pm IST
Keywords: UP BJP President Election.UP. BJP. President .Election.भारतीय जनता पार्टी
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी आगामी चुनावों के मद्देनजर अनुभवी और संगठनात्मक क्षमता वाले नेताओं पर फोकस कर रही है, ताकि चुनावी मैदान में पार्टी की स्थिति मजबूत बनी रहे. हालांकि, 14 दिसंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं किए गए हैं, लेकिन कई नाम सामने आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों के बीच, भाजपा कार्यालय में चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया गया है, और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अब एक कदम और नजदीक आ गया है. चुनाव की प्रक्रिया और शेड्यूल भा.ज.पा. के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए आवश्यक प्रांतीय परिषद के सदस्य चुन लिए गए हैं. प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 327 सदस्य पहले ही चुन लिए गए हैं. इस चुनाव में मतदान प्रांतीय परिषद के सदस्य करेंगे. इसके अलावा, 98 में से 84 संगठन जिलों के चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं. पार्टी ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है, और उनकी लखनऊ में उपस्थिति के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष का पद भाजपा के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि यह राज्य की राजनीति और पार्टी की चुनावी रणनीति को तय करता है. खासकर, यूपी जैसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य में इस पद पर एक सक्षम और रणनीतिक नेता का होना पार्टी की सफलता के लिए जरूरी है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य विधानसभा चुनावों में सफलता दिलाने के लिए संगठन की मजबूत रीति-नीति और समर्पण की जरूरत है. जून 2024 से खाली है प्रदेश अध्यक्ष का पद गौरतलब है कि जून 2024 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था. तब से यह पद खाली पड़ा था, और अब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की दिशा और आगामी चुनावों के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकता है. बीजेपी कार्यालय में चुनावी शेड्यूल की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में अब तेजी आ गई है. लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल और मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में विभिन्न क्षेत्रीय मंडलों जैसे बृज क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, अवध क्षेत्र, और गोरखपुर क्षेत्र के मतदाता शामिल हैं. अब, पार्टी के भीतर प्रदेश अध्यक्ष का चुनावी घमासान शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में पार्टी को नया नेतृत्व मिल सकता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|