Friday, 09 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

आप भी देख सकते हैं बिहार चुनाव को लेकर EC का डेटा

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 14, 2025, 11:54 am IST
Keywords: Bihar polls   NDA seat-sharing   BJP chief   Bihar Assembly Election   NDA Bihar Seat Sharing   बिहार विधानसभा चुनाव 2025   
फ़ॉन्ट साइज :
आप भी देख सकते हैं बिहार चुनाव को लेकर EC का डेटा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को लेकर पूरा राज्य उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा है. वोटों की गिनती शुरू होते ही हर मिनट नए रुझान सामने आ रहे हैं, लेकिन कई लोग सोशल मीडिया या चैनलों के बजाय सीधा और सही आधिकारिक डेटा देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी आधिकारिक नतीजे बिना किसी भ्रम या देरी के देखना चाहते हैं, तो चुनाव आयोग की वेबसाइट आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है.

रियल-टाइम अपडेट और बिल्कुल सही आंकड़े देखने के लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां बिहार की हर विधानसभा सीट पर मिल रहे वोटों की संख्या से लेकर हर उम्मीदवार की स्थिति तक का विस्तृत डेटा उपलब्ध है.

आधिकारिक रिज़ल्ट लिंक:

https://results.eci.gov.in/ResultAcGenNov2025/index.htm

वेबसाइट पर आप यह सारी जानकारी पा सकते हैं:

  • किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले
  • कौन आगे चल रहा है, कौन पीछे
  • कुल वोट शेयर
  • पार्टियों के सीटों का बंटवारा
  • हर सीट की लाइव स्थिति

मैप के जरिए देखें किस क्षेत्र में कौन बढ़त पर

चुनाव आयोग की वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको मैप के रूप में बिहार का चुनावी चित्र साफ दिखाई देता है.मैप में आप देख सकते हैं कि कौन-सी पार्टी किस इलाके में मजबूती से दिखाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति दल (रामविलास), कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, द प्लूरल्स पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा—सभी पार्टी का प्रदर्शन अलग-अलग रंगों में मैप पर दिखता है.

पाई चार्ट के जरिए समझें सीटों और वोट शेयर का हिसाब

अगर आप डेटा को विजुअल रूप में समझना चाहते हैं तो वेबसाइट पर मौजूद पाई चार्ट बेहद उपयोगी है.

पाई चार्ट आपको यह बताता है:

  • कौन-सी पार्टी कितनी सीटें जीत रही है
  • किस पार्टी का वोट शेयर बढ़ा या घटा
  • छोटी-बड़ी सभी पार्टियों की स्थिति कितनी मजबूत है
  • इस ग्राफिकल प्रस्तुति से चुनावी विश्लेषण और भी आसान हो जाता है.

मतगणना कहां चल रही है और क्या हैं इंतज़ाम

बिहार चुनाव की वोटिंग 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुई थी. अब गिनती 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर की जा रही है. सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए राज्य के सभी स्कूलों को मतगणना के दिन बंद रखा गया है.243 सीटों वाली इस विधानसभा के नतीजे राज्य की राजनीति की नई दिशा तय करेंगे, इसलिए हर ओर उत्सुकता अपने चरम पर है.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल