![]() |
सलमान खान को समर्थन करने पर इस एक्ट्रेस को मिली थी धमकी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 26, 2025, 16:28 pm IST
Keywords: Kunickaa sadanand big boss 19 बिग बॉस 19 Big Boss बिग बॉस
![]() बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, और इस बार जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं, वो हैं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा कुनिका सदानंद. अपनी बेबाकी और दमदार निगेटिव किरदारों के लिए मशहूर कुनिका अब रियलिटी शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी लेकर आई हैं. कुनिका ने 'अमर उजाला' से खास बातचीत में बताया कि बिग बॉस के घर में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगी, उनके अपने इमोशंस. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो अपनी सोच और अंदाज से कोई समझौता नहीं करेंगी. "इमोशंस मेरी कमजोरी भी हैं और ताकत भी" जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी, तो कुनिका ने बिना झिझक कहा, "इमोशंस पर काबू पाना". घर के काम, टास्क या सफाई जैसे कामों में उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इमोशनल बैलेंस बनाए रखना उनके लिए असली इम्तिहान होगा. “मैं हूं बेबाक और वैसी ही रहूंगी” कुनिका अपनी आउटस्पोकन पर्सनालिटी के लिए हमेशा जानी जाती रही हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि घर के अंदर भी उनका वही अंदाज रहेगा. उनका कहना है, “अब मेरी पर्सनैलिटी प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसी बन गई है, जो बदलने वाली नहीं है. मैं झगड़ों से डरती नहीं, लेकिन बेवजह विवाद भी खड़ा नहीं करती.” झगड़ों को हैंडल करने का क्या है कुनिका का प्लान? कुनिका मानती हैं कि बिग बॉस के घर में टकराव होना लाजिमी है, लेकिन उनकी प्राथमिकता होगी कि वह पीसमेकर बनें. पहले बात से मामला सुलझाने की कोशिश करेंगी, और अगर बात न बने, तो खुद को सिचुएशन से अलग कर लेंगी. दोस्ती और दुश्मनी, कुनिका के नजरिए से कुनिका का कहना है कि वह घर में किसी से दोस्ती या दुश्मनी बनाने नहीं जा रहीं. रिश्ते अगर बनने हैं तो स्वाभाविक रूप से बनेंगे. उनके अनुसार, बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है जहां हर इंसान का असली चेहरा सामने आता है, चाहे वो खुद का ही क्यों न हो. "विलेन की छवि मेरे लिए वरदान बनी" फिल्मों में निगेटिव रोल्स करने की वजह से लोग कुनिका को रियल लाइफ में भी "सख्त मिजाज" समझते हैं. लेकिन उन्हें इस छवि से कोई परेशानी नहीं है. कुनिका हंसते हुए कहती हैं, “लोग मुझसे थोड़ा डरते हैं, लेकिन यही मुझे अनचाहे ध्यान से बचा भी लेता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|