![]() |
ऋषि की रोशनी में ऋतिक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 27, 2011, 14:56 pm IST
Keywords: ऋषि रोशनी ऋतिक Rishi kapoor Hritik Bollywood
![]() मुंबई: ऋषि कपूर के साथ ‘अग्निपथ’ में पहली बार काम करने जा रहे ऋतिक रोशन उनसे खासी प्रेरणा ले रहे हैं । सुपर स्टार ऋतिक ने कहा ‘‘चिंटू अंकल से मुझे हमेशा प्रेरणा मिली है.. न केवल मैं, बल्कि मुझे लगता है कि हर भारतीय अभिनेता कहीं न कहीं उनकी उर्जा से प्रभावित है ।’’ करन जौहर, अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है । |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|