|
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कड़ाके की ठंड और बारिश का अलर्ट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 24, 2025, 10:56 am IST
Keywords: Weather Update सर्दी उत्तर भारत शीतलहर हरियाणा पंजाब भारतीय मौसम विभाग
देशभर में सर्दी ने अब अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से हालात और कठिन हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 24 दिसंबर 2025 को कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के बाद कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में मौसम के और बिगड़ने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इन क्षेत्रों में ठंड और फिसलन बढ़ने से यातायात और दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा 28 दिसंबर को भी इन राज्यों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, 27 और 28 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. 22 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने आज उत्तर और पूर्वी भारत के 22 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम होने की आशंका है. बिहार पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय और दरभंगा में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. झारखंड रांची में कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक सिमट सकती है. उत्तर प्रदेश वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और बाराबंकी में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में कोहरे के कारण सुबह के समय परेशानी बढ़ सकती है. पंजाब अमृतसर और फरीदकोट में कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है. दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली-NCR में ठंड का असर और तेज होने जा रहा है. IMD के अनुसार:
दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में ठंड के साथ कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश का मौसम अपडेट उत्तर प्रदेश में ठंड का दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. विशेष रूप से बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर में घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. इसके अलावा बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी दृश्यता बेहद कम रह सकती है. हालांकि, बीते दो दिनों में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन ठंड और कोहरे का असर फिर तेज हो सकता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|