एलबीएस छात्र संघ चुनाव: लगभग 59% पड़े वोट, तीन बजे आयेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

एलबीएस छात्र संघ चुनाव: लगभग 59% पड़े वोट, तीन बजे आयेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चन्दौली: सर्दियों के इस मौसम में कड़कड़ाती ठंड के बीच छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां होना भी अपने आप मे एक अहम ही हैं और प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम योगदान आंका नही जायेगा.14 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर चंदौली पुलिस के जवान के साथ महाविद्यालय प्रशासन मुस्तैद रहा.

8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान सम्पन हुआ कालेज में जहां कुल 3222 छात्र छात्राओं का समूह अलग अलग फैकल्टी में हैं वहीं दोपहर 2 बजे तक अंतिम लगभग 59% वोट पड़े.अब तीन बजे मतगणना प्रारंभ होगा और छात्र नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.की छात्र संघ अध्यक्ष बना और कौन? छात्र नेता महामंत्री पद पुस्तकालय मंत्री पद पर विजयी हुये.
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल