![]() |
सोनम कपूर ने कहा, जापान में पति के साथ बिताए जिंदगी के बेहतरीन पल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 23, 2019, 20:37 pm IST
Keywords: Bollywood News Bollywood News Actor Story Prabhash Actor Bahibali Sonam Kapoor सोनम कपूर
![]() रविवार को सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक धन्यवाद पत्र लिखा. दोनों की शादी मई 2018 में हुई थी. अपनी और आनंद की एक तस्वीर साझा करने के साथ ही सोनम ने उसके कैप्शन में लिखा, "मैं हर दिन अपने आप से पूछती हूं कि मैं दुनिया में कितनी सौभाग्शाली हूं जो मेरे सबसे अच्छे दोस्त से मेरी शादी हुई." सोनम ने इसी महीने अपना जन्मदिन भी मनाया था. सोनम आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी, जो कि लेखक अनुज चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|