Saturday, 23 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ईरान को चिढ़ा रहा अमेरिका? फिर दिखाया B-2 स्टील्थ बॉम्बर की ताकत

जनता जनार्दन , Jul 05, 2025, 14:56 pm IST
Keywords: ईरान और इजरायल   TRUMP   DONALD J TRUMP   अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस  
फ़ॉन्ट साइज :
ईरान को चिढ़ा रहा अमेरिका? फिर दिखाया B-2 स्टील्थ बॉम्बर की ताकत

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4 जुलाई को वाइट हाउस में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिका की सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक अहम बिल, ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर किए. बिल पर हस्ताक्षर के बाद जब ट्रंप वाइट हाउस की बालकनी पर आए, तो अमेरिकी स्टील्थ बॉम्बर बी-2, साथ ही एफ-35 और एफ-22 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों ने वाइट हाउस के ऊपर से फ्लाई-पास्ट कर अमेरिकी सैन्य श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन किया.

बिग ब्यूटीफुल बिल’ के साथ अमेरिकी राजनीतिक जीत की नई तस्वीर


डोनाल्ड ट्रंप ने समारोह के दौरान कहा, “अमेरिका जीत रहा है, जैसे पहले कभी नहीं जीता.” इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद भी मौजूद थे, जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में इस बिल को पास कराने में अहम भूमिका निभाई थी. यह बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है, जिसने राष्ट्रपति की सत्ता को और भी मजबूत किया है और रिपब्लिकन पार्टी की पकड़ को कांग्रेस में मजबूत किया है.

ईरान पर हमला करने वाले बी-2 बॉम्बर का जोरदार प्रदर्शन


बी-2 स्टील्थ बॉम्बर खासतौर से अपने महाशक्तिशाली ऑपरेशन के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर पिछले हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ट्रंप प्रशासन ने बताया था कि ये विमान GBU-57 ‘बंकर बस्टर’ बम लेकर ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु स्थलों पर हमला करने में सफल रहे थे. इस हमले ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गंभीर झटका पहुंचाया, जिसका दावा ट्रंप ने भी किया था.

हमले के पायलट भी समारोह में शामिल, सैन्य गर्व का पल


वाइट हाउस में आयोजित इस खास कार्यक्रम में ईरान पर हमले के दौरान शामिल पायलटों को भी आमंत्रित किया गया था, जिससे इस सैन्य उपलब्धि का जश्न और भी विशेष बन गया. हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग की खुफिया रिपोर्ट ने इस बात पर संशय जताया था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि वह कुछ महीनों के लिए पीछे चला गया है. लेकिन ट्रंप ने इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया था और अपनी जीत का दावा बरकरार रखा.

इस प्रकार अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के जश्न ने न केवल देश की आज़ादी का उत्सव मनाया, बल्कि दुनिया को यह भी दिखाया कि अमेरिका अपनी सैन्य ताकत और राजनीतिक मजबूती के मामले में आज भी वैश्विक स्तर पर एक प्रभावशाली शक्ति है.

अन्य अमेरिका लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल