![]() |
पाकिस्तान को भारत से खौफ, सेना को सेहत का ख्याल रखने के लिए क्यों बोलने लगे मुल्ला-मुनीर?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 09, 2025, 12:03 pm IST
Keywords: पाकिस्तान उपेंद्र द्विवेदी पाकिस्तान news munmir pakistani army india pakistan war
![]() रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा दशहरे पर दिए गए तीखे बयान पाकिस्तान में हलचल का कारण बने हैं. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर में 272वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने कमांडरों को तैयार रहने के निर्देश दिए और सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया. कॉन्फ्रेंस में आसिम मुनीर ने अपने फोर्ज़ को हाई अलर्ट रहने और फिजिकल फिटनेस बनाए रखने का जोरदार निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामकता का “तेज़ और निर्णायक” जवाब देगा और उसकी सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. साथ ही उन्होंने अनुशासन बनाए रखने और सतर्कता पर विशेष जोर दिया. कश्मीर और गाजा पर आसिम का रुख बैठक के दौरान आसिम मुनीर ने कश्मीर का मुद्दा दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा है. उन्होंने गाजा की स्थिति का भी जिक्र किया और वहां तत्काल युद्ध विराम तथा मानवतावादी सहायता की आवश्यकता सौंपी. इस तरह उनके बयान में प्रतिस्पर्धात्मक रुख और कुछ जगहों पर मानवीय चिंता—दोनों झलकते रहे. पहलू पाकिस्तान की आंतरिक प्रतिक्रियाएँ और समर्थन कॉन्फ्रेंस में शामिल कमांडरों ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हालिया रक्षा समझौते की प्रशंसा की. उनका मत था कि यह डील सीमावर्ती सुरक्षा और सामरिक साझेदारी को मज़बूत करेगी. वहीं, स्थानीय मीडिया और राजनीतिक परिदृश्य में राजनाथ-जनरल उपेंद्र की चेतावनियों के बाद भय और सतर्कता की स्थिति देखी जा रही है. क्या कहा था राजनाथ और जनरल उपेंद्र ने? दशहरे के दिन—2 अक्टूबर को—राजनाथ सिंह ने सर क्रीक के सवाल को लेकर कड़ा संदेश दिया था. उन्होंने गुजरात के भुज के एक सैन्य ठिकाने पर कहा कि सर क्रीक के निकट पाकिस्तान द्वारा हालिया बुनियादी ढांचे के विस्तार से उसकी मंशा स्पष्ट होती है और किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने यह भी इशारा किया कि जवाब इतना कड़ा होगा कि “इतिहास और भूगोल बदल सकता है.” 3 अक्टूबर को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी आतंकवाद को पालने-पोसने पर पाकिस्तान को चेताया और कहा कि अगर उसने अपनी हरकतें नहीं बदलीं तो उसे विश्व मानचित्र से मिटाए जाने तक की भाषा भी उपयोग की जा सकती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|