Wednesday, 05 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

काशी प्रांत के संगठन मंत्री बनाए गए डॉक्टर के एन पांडेय

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 03, 2025, 10:34 am IST
Keywords: Maxwell   Varanasi News   Dr KN Pandey   Maxwell News   Viral   Viral News   RSS   मैक्सवेल हॉस्पिटल डाफी वाराणसी   मैक्सवेल   डाफी   वराणसी   बनारस  
फ़ॉन्ट साइज :
काशी प्रांत के संगठन मंत्री बनाए गए डॉक्टर के एन पांडेय
वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की आयाम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत की पदाधिकारीयों की बैठक (AGM 2025/26) की 12 जनपदों की बैठक वाराणसी मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभागार में बुलाई गई. 
 
बैठक में काशी प्रांत के अध्यक्ष रेवती रमण जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंदल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रचारक एवं संपादक नागेंद्र जी काशी प्रांत के पालक गोकुल प्रसाद ने डॉक्टर के एन पांडेय को नियुक्ति पत्र देकर काशी प्रांत का संगठन मंत्री नियुक्त किया l 
 
इस अवसर पर डॉक्टर के एन पांडे ने कहा पूर्व सैनिकों को सामाजिक चुनौतियों को स्वीकारने तथा पूर्व सैनिकों का सम्मानजनक पुनर्वास एवं देखभाल पूर्व सैनिकों की देशभक्ति और दक्षता को देश की एकता अखंडता सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय कार्यों के लिए संयोजित करने के लिए पूर्व सैनिकों के अनुशासन और क्षमता के सामूहिक योगदान से शिक्षा स्वास्थ्य समरसता स्वावलंबन जैसे गुणों को सामाजिक उत्थान के लिए विकसित करने के लिए समाज के दूर दराज के क्षेत्र में आदिवासी वनवासी दलित शोषित समाज को जोड़ने उनके साथ समरसता भोज करने तथा देश मे लगातार हो रहे विदेशी साजिश को नाकाम करने को कहा डॉ के एन पांडे ने कहा कि सैनिक परिषद पूर्व सैनिकों की सेवा अतीत जीवन का उपयोग अपने विभिन्न आयामों के सशक्तिकरण हेतु समायोजित करती है अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को पूर्व सैनिकों की गैर राजनीतिक शीर्ष संस्था के रूप में स्थापित करना जिसके सदस्य देश हित और सैनिक हित को ध्यान में रखते हुए समाज और देश की सेवा में कार्यरत रहने के लिए पूर्व सैनिकों ने शपथ लिया.
 
 इस अवसर पूर्व सैनिक धीरज सिंह अजय कुमार सिंह अनिल ओझा, सर्वजीत मिश्रा राजेश यादव, कैप्टन एके पांडेय ,उमाशंकर संतोष तिवारी, ओमप्रकाश सिंह ,चंद्रहास यादव , राम अवतार पाल, विनय मौर्य, अरुण पाठक ,विनय त्रिपाठी ,सर्वजीत धनंजय सिंह ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर जी, हरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल