Saturday, 08 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बनारस को बड़ी सौगात! पीएम मोदी ने एक साथ 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अमिय पाण्डेय , Nov 08, 2025, 11:28 am IST
Keywords: PM Modi flags-off    four new Vande Bharat trains   Varanasi   pm visit varanasi   varanasi news  
फ़ॉन्ट साइज :
बनारस को बड़ी सौगात! पीएम मोदी ने एक साथ 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

भारत की रेल यात्रा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही देश में वंदे भारत सेवाओं की संख्या अब 164 तक पहुंच गई है. यह भारत के रेल नेटवर्क में रफ्तार, आराम और आधुनिकता का एक नया प्रतीक बन चुकी है.

चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के तहत तैयार की गई ये हाई-टेक ट्रेनें न सिर्फ आधुनिक तकनीक से लैस हैं बल्कि भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम भी हैं. नई ट्रेनों में यात्रियों के लिए बेहतर बैठने की सुविधा, ऑटोमेटिक दरवाजे, GPS बेस्ड सिस्टम और एयरलाइन-स्टाइल लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं.अब जानते हैं किन-किन रूट्स पर दौड़ेंगी ये चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और यात्रियों को क्या लाभ मिलेगा.

1. बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

धार्मिक और सांस्कृतिक यात्राओं को नई उड़ान देने वाली यह ट्रेन बनारस से खजुराहो तक का सफर लगभग 2 घंटे 40 मिनट कम कर देगी. यह रूट वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ता है. इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इन शहरों के बीच यात्रियों को एक तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. खजुराहो, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है, तक अब पहुंचना पहले से कहीं आसान होगा.

2. लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. लखनऊ से सहारनपुर का सफर अब सिर्फ 7 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा, जिससे यात्रियों का लगभग 1 घंटे का समय बचेगा. यह ट्रेन रास्ते में सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और रुड़की जैसे अहम शहरों से होकर गुजरेगी. इसके शुरू होने से पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के बीच सामाजिक और आर्थिक संपर्क और मजबूत होंगे. साथ ही, यह ट्रेन हरिद्वार और देहरादून के लिए भी यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी.

3. फिरोजपुर–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

पंजाब से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए अब सफर और तेज हो गया है. फिरोजपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. यह ट्रेन महज 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. रास्ते में बठिंडा, पटियाला और सिरहिंद जैसे औद्योगिक और कृषि केंद्रों को सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी. यह रूट व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, साथ ही सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा.

4. एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए शुरू की गई यह वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से आधुनिकता और सुविधा का उदाहरण है. एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलने वाली यह ट्रेन अब यात्रा का समय लगभग 2 घंटे कम करके 8 घंटे 40 मिनट कर देगी. यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख शहरों को जोड़ेगा, जिनमें आईटी, बिजनेस और एजुकेशन के बड़े केंद्र शामिल हैं. इस ट्रेन के चलने से न केवल व्यावसायिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी नई रफ्तार मिलेगी.

रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम

इन चार नई वंदे भारत ट्रेनों के साथ भारतीय रेलवे एक नए युग में प्रवेश कर चुका है. इन ट्रेनों में बेहतर ऊर्जा दक्षता, 100% वातानुकूलित कोच, और स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम ‘कवच’ जैसी विशेषताएं शामिल हैं. रेल मंत्रालय का लक्ष्य आने वाले वर्षों में देश के हर प्रमुख रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करना है.प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि ‘नए भारत की रफ्तार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक’ है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल