अजय देवगन की ये है सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 16 अवॉर्ड किए थे अपने नाम

जनता जनार्दन संवाददाता , May 04, 2025, 10:20 am IST
Keywords: Ajay devgan film   ajay devgan hits movie   ajay devgan actor   गोलमाल 3  
फ़ॉन्ट साइज :
अजय देवगन की ये है सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 16 अवॉर्ड किए थे अपने नाम किसी भी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उसके थिएटर प्रदर्शन को दिखाता है कि लोग कितनी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन कहानी, दमदार कास्ट और स्क्रीन प्ले पर आधारित होता है। वहीं कुछ फिल्में इतनी शानदार होती है कि लोग उसके सीक्वल का इंतजार करते हैं। साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' आई थी, जिसे लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे। अब 1 मई को इसका सीक्वल 'रेड 2' सिनेमाघरो में रिलीज हुआ। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2', सनी देओल की 'जाट', 'हिट द थर्ड केस', 'रेट्रो', 'द भूतनी' और हॉलीवुड की 'थंडरबोल्ट्स' से जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। 'रेड 2' ने तीन दिनों में दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है? हालांकि, 'दृश्यम' और 'सिंघम अगेन' तो बिल्कुल नहीं है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 2020 की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड मूवी है।

5 साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म जिनसे रिलीज होते ही भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। हम बात कर रहे हैं 2020 में आई 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की, जिसमें अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी दिखाई दिए थे। मराठा योद्धाओं की वीरता पर बन चुकी इस फिल्म ने 150 करोड़ के खर्च में दुनिया भर में 361 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो अजय देवगन आज तक के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

अजय देवगन की हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार,'तान्हाजी' पहले स्थान पर है। वहीं 'सिंघम अगेन' 247. 86 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है और 'दृश्यम' तीसरे नंबर पर है, जिसने 239.67 करोड़ कमाए थे। 
गोलमाल अगेन: इसने दुनिया भर में 310 करोड़ रुपये की कमाई की
टोटल धमाल: इसने दुनिया भर में 228 करोड़ रुपये की कमाई की
सिंघम रिटर्न्स: इसने दुनिया भर में 220 करोड़ रुपये की कमाई की
शैतान: इसने दुनिया भर में 211.06 करोड़ रुपये की कमाई की
सिंघम रिटर्न: इसने दुनिया भर में 211.06 करोड़ रुपये की कमाई की
गोलमाल 3: इसने 165 करोड़ रुपये की कमाई की
सन ऑफ सरदार: इसने दुनिया भर में 156 करोड़ रुपये की कमाई की
दे दे प्यार दे: इसने दुनिया भर में 104 करोड़ रुपये की कमाई की
ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं और अजय देवगन के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से हैं। इस फिल्म को 16 अवॉर्ड मिले थे, जिनमें अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, ओम राउत को बेस्ट डायरेक्टर और सैफ अली खान को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल