Thursday, 19 September 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

इजराइल-हमास के बीच युद्ध विराम, बाइडेन सहित विश्व नेताओं ने जाहिर की खुशी

इजराइल-हमास के बीच युद्ध विराम, बाइडेन सहित विश्व नेताओं ने जाहिर की खुशी नई दिल्लीः आखिरकार इजराइल और फिलिस्तीन 11 दिन चली खूनी जंग के बाद युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. गुरुवार-शुक्रवार की रात भारतीय समय के अनुसार करीब 2 बजे हमास, इजराइल जिसे आतंकी संगठन बताता है, ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

इससे पहले इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने गुरुवार को सर्वसम्मति से द्विपक्षीय बिना शर्त युद्धविराम के लिए मिस्र की पहल पर सहमति जताई. अमेरिकी सरकार ने भी बहुत समय से युद्ध विराम के लिए दबाव बनाया था. दोनों देशों के बीच जारी इस संघर्ष में कम से कम 217 फिलिस्तीनी और 12 इजरायली मारे गए हैं.

युद्ध विराम की पुष्टि करते हुए इजराइल की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया- सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, इंटरनल सिक्योरिटी चीफ और खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ भी शामिल हुए. इसमें मिस्र के उस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ जिसमें हमास के साथ जारी संघर्ष को रोकने का आह्वान किया गया था. युद्ध विराम के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है. इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं. युद्ध विराम शुक्रवार से शुरू होगा. इसके समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.

वहीं हमास ने बहुत छोटा बयान जारी किया. उसने कहा- दोनों पक्ष संघर्ष बंद करने यानी युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. इसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी.

हमास अब तक इजराइल पर तीन हजार से ज्यादा रॉकेट दाग चुका है. जवाब में इजराइली एयरफोर्स के हमलों ने गाजा पट्टी को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से दो बार फोन पर बातचीत की थी.

अमेरिकी कूटनीतिज्ञों ने मिस्र और सऊदी अरब के जरिए इस बार हमास से भी संपर्क किया. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इजराइली अफसरों के हवाले से बताया था कि शुक्रवार या शनिवार को सीजफायर का ऐलान हो सकता है.

जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी इजराइली पीएम से बात की. सऊदी अरब और मिस्र के प्रभाव का भी बाइडेन ने इस्तेमाल किया. यही वजह है कि इजराइल के साथ हमास पर भी भारी दबाव पड़ रहा था. इजराइल का दावा है कि उसने हमास के 130 लोगों को मार गिराया है. वर्ल्ड मीडिया का दावा है कि जंग में 60 बच्चों की भी मौत हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने गुरुवार को भी इजराइल पर 70 रॉकेट दागे, हालांकि इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक भी रॉकेट को अपनी सरजमीं पर नहीं गिरने दिया.

बहरहाल, दुनिया भर के नेताओं ने गुरुवार को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की खबर का स्वागत किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया और सभी पक्षों से इसका पालन करने का आह्वान किया.

गुटेरस ने गुरुवार को कहा, 'मैं 11 दिनों की घातक शत्रुता के बाद गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं. मैं सभी पक्षों से युद्धविराम का पालन करने का आह्वान करता हूं.'

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने भी इजरायल और गाजा पट्टी स्थित हमास इस्लामिक समूह द्वारा किए गए संघर्ष विराम का स्वागत किया है. मिशेल ने ट्वीट किया, '11 दिनों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत है. नागरिकों के लिए शांति और सुरक्षा के लिए इस अवसर को सीज किया जाना चाहिए.'

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि उन्होंने इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के नेताओं के साथ बात की और उनकी पुष्टि का स्वागत किया कि दोनों पक्ष युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं.

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, 'मैंने आज @IsraelMFA @Gabi_Ashkenazi के साथ बात की और उनकी पुष्टि का स्वागत किया कि पक्ष मिस्र की मध्यस्थता से युद्धविराम पर सहमत हुए.' उन्होंने कहा, 'मैं आने वाले दिनों में इस क्षेत्र की यात्रा करूंगा और विदेश मंत्री और इजरायल एवं फिलिस्तीनी के अन्य क्षेत्रीय नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'

ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने भी दोनों देशों के बीच सीजफायर का स्वागत किया और कहा कि सभी पक्षों को संघर्ष विराम को कायम रखने और हिंसा के अस्वीकार्य चक्र और नागरिक जीवन के नुकसान को समाप्त करने के लिए काम करना चाहिए. 'इजरायल और गाजा में संघर्ष विराम की खबर का स्वागत है. सभी पक्षों को संघर्ष विराम को टिकाऊ बनाने के लिए काम करना चाहिए और हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान के अस्वीकार्य चक्र को समाप्त करना चाहिए. ब्रिटेन शांति लाने के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखता है.'

संयुक्त राष्ट्र में कनाडा के स्थायी प्रतिनिधि बॉब राय ने गुरुवार को कहा, 'कनाडा इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच संभावित युद्धविराम की खबर का स्वागत करता है, लेकिन यह केवल शुरुआत है.' संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई आवश्यक होगी तो वह फिलिस्तीनी प्रश्न पर एक और विशेष बैठक बुलाने के लिए तैयार हैं.

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर एक आपात बैठक की. इसके बाद, इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने सर्वसम्मति से द्विपक्षीय बिना शर्त युद्धविराम के लिए मिस्र की पहल को अपनाया. स्पुतनिक ने बताया कि हमास ने भी संघर्ष विराम का पालन करने की अपनी योजना की पुष्टि की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष के बाद अमेरिका गाजा में फिलिस्तीनियों को तेजी से मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण सहायता प्रदान करेगा. बाइडन ने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि गाजा के लोगों और गाजा पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए तेजी से मानवीय सहायता और मार्शल अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्रदान किया जा सके.'
अन्य मध्य-पूर्व लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल