![]() |
फिल्म तेरे नाम का बनेगा दूसरा पार्ट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 19, 2025, 11:52 am IST
Keywords: film tere naam salman khan movie film salman khan फिल्म तेरे नाम
![]() खबरों की मानें तो साजिद नाडियाडवाला फिल्म तेरे नाम का सीक्वल प्रोड्यूस करने का मन बना चुके हैं. हालांकि फिलहाल स्क्रिप्टिंग और राइट्स को लेकर बातचीत जारी है. तेरे नाम के मूल निर्माता सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा के पास फिल्म के अधिकार हैं, जिन्हें साजिद खरीदने की कोशिश में लगे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल का आइडिया कोई नया नहीं है. बताया जा रहा है कि इस पर विचार सबसे पहले साल 2020 में किया गया था, लेकिन अब जाकर प्रोजेक्ट में रफ्तार आई है. क्या फिर सलमान निभाएंगे राधे का किरदार? सूत्रों के अनुसार, तेरे नाम 2 में भी सलमान खान को ही मुख्य भूमिका में लिया जा सकता है. हालांकि, यह तभी तय होगा जब कानूनी और वित्तीय प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उस चरण के बाद ही निर्देशक का चयन किया जाएगा. इस वक्त एक अस्थायी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो सलमान एक बार फिर राधे की भूमिका में दर्शकों को भावुक कर सकते हैं. फिल्म का पुराना रिकॉर्ड कैसा रहा? तेरे नाम 15 अगस्त 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. BoxOfficeIndia.com के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रुपये था, जबकि इसने भारत में लगभग 22.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी.आईएमडीबी पर इसे 7.2 की रेटिंग मिली है, जो दर्शाता है कि फिल्म को आज भी सराहा जाता है. वर्तमान में यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अब क्या उम्मीद करें? अगर सबकुछ योजना के अनुसार चला तो बहुत जल्द सलमान खान तेरे नाम 2 में नजर आ सकते हैं. 22 सालों बाद उस इमोशनल कहानी को आगे बढ़ता देखना निश्चित ही उनके प्रशंसकों के लिए खास अनुभव होगा. अब देखना होगा कि राधे की अधूरी कहानी को क्या नया मोड़ मिलता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|