![]() |
ईरान ही नहीं, गाजा-लेबनान में भी हमले कर रहा इजरायल
जनता जनार्दन ,
Jun 21, 2025, 11:54 am IST
Keywords: ईरान और इजरायल TRUMP DONALD J TRUMP इजरायल
![]() मध्य पूर्व में छिड़े भीषण संघर्ष ने अब कई मोर्चों पर लड़ाई का रूप ले लिया है. इज़रायल केवल ईरान के खिलाफ ही कार्रवाई नहीं कर रहा, बल्कि उसके साथ-साथ उन आतंकी संगठनों को भी निशाने पर ले रहा है, जो ईरान के समर्थन से इज़रायल के खिलाफ लंबे समय से हमलावर हैं. इनमें हमास, हिज़्बुल्लाह और ग़ाज़ा में सक्रिय कई अन्य आतंकी गुट शामिल हैं. ईरान द्वारा पिछले एक सप्ताह में दागी गई 450 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल और 400 से अधिक यूएवी (ड्रोन) को रोकने में इज़रायली डिफेंस सिस्टम लगातार सक्रिय है. वहीं दूसरी ओर ग़ाज़ा और लेबनान में इज़रायली ऑपरेशन पूरे जोर पर है. ईरानी हमलों में अब तक 24 लोगों की जान गई है, जबकि घायलों की संख्या 1,217 तक पहुंच चुकी है. इज़रायली होम फ्रंट कमांड अब तक 8,190 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुका है. हिज़्बुल्लाह को बड़ा झटका, सटीक स्ट्राइक में टॉप कमांडर ढेर इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से—लिटानी सेक्टर—में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर फायरपावर कमांडर मोहम्मद खादर अल-हुसैनी को मार गिराया है. अल-हुसैनी इज़रायल के नाहरिया, हाइफ़ा और अन्य इलाकों में रॉकेट और मिसाइल हमलों का मास्टरमाइंड था. मौजूदा समय में वह हिज़्बुल्लाह की आर्टिलरी यूनिट को फिर से खड़ा करने में जुटा हुआ था. इस ऑपरेशन से हिज़्बुल्लाह की सैन्य ताकत को करारा झटका लगा है. ग़ाज़ा में 300 से ज़्यादा आतंकी ठिकाने तबाह ग़ाज़ा पट्टी में इज़रायली ग्राउंड और एयर ऑपरेशन लगातार जारी है. हमास ही नहीं, बल्कि ग़ाज़ा में सक्रिय अन्य आतंकी गुटों को भी निशाना बनाया जा रहा है. IDF की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हाल के सप्ताहों में ग़ाज़ा में 300 से ज्यादा आतंकी अड्डों पर हमले किए गए. इन लक्ष्यों में आतंकी संगठन के ठिकाने, हथियारों के गोदाम, एंटी-टैंक मिसाइल पॉइंट्स और स्नाइपर पोस्ट शामिल थे. इस दौरान इज़रायली ऑपरेशन में ‘कताएब अल-मुजाहिदीन’ संगठन का एक शीर्ष आतंकवादी अली सादी वासफी अल-आगा भी मारा गया. यह आतंकी सेंट्रल ग़ाज़ा में एक ठिकाने पर छिपा था. अल-आगा को कई बड़े हमलों का ज़िम्मेदार माना जाता है—जिनमें इज़रायली नागरिकों गादी हाग्गई और जूडी लिन वेनस्टीन की हत्या और अपहरण शामिल हैं. संगठन ने अपहृत इज़रायली बंधकों की हत्या कर उन्हें अपने घर के भीतर दफनाया था, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जघन्य युद्ध अपराध माना जा रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|